जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

गर्मियों में हेल्‍थ रखें खास ख्‍याल, इन चीजों का करे सेवन, रहेंगे बीमारियों से दूर

गर्मी के मौसम में गलत खान पान के कारण खान-पान की गड़बड़ी कई तरह की पाचन संबंधी समस्याओं को बढ़ सकती है। गर्मी में बॉडी का तापमान (Body temperature) भी बढ़ने लगता है, इसलिए इस मौसम में ऐसी डाइट का सेवन करें, जिससे गर्मी का मुकाबला किया जा सके। इस मौसम में ताजा और हल्का भोजन खाना जरूरी है। ज्यादा तला-भुना या फिर ज्यादा मसाले वाला खाना हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है। इस मौसम में खाने की गड़बड़ी से फूड प्वाइजनिंग (Food poisoning) होने की समस्या रहती है, इसलिए जरूरी है कि खान-पान का खास ख्याल रखें। अपने खाने में उन चीजों को शामिल करें, जिनसे आपके शरीर में पानी की कमी न हो और भूख भी शांत हो जाए। आइए जानते हैं कि गर्मी में डाइट (Summer diet) में किन चीज़ों को शामिल करें।


नींबू का सेवन करें:

गर्मियों में आप रोजाना नींबू (Lemon) का सेवन करके गर्मी को दूर कर सकते हैं। दरअसल, नींबू में सिट्रस होता है जो शरीर को डिटॉक्स करता है और ठंडा रखता है।



दही का करें सेवन:
दही में प्रोटीन (Protein) की अधिक मात्रा और वसा कम पाई जाती है। इस मौसम में दही वजन घटाने में बहुत मददगार है। दही पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है।

तरबूज का करें सेवन:
तरबूज (watermelon) गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। इसमें सोडियम, पोटेशियम और विटामिन बी (Potassium and Vitamin B) भी पाया जाता हैं। इस मौसम में इसका अधिक सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

कीवी का करें सेवन
कीवी (Kiwi) में विटामिन बी 1, बी 2, बी 3, विटामिन सी और विटामिन के (Vitamin K)  पाया जाता है जो दिल, दांत, गुर्दे और मस्तिष्क के लिए बहुत अच्छा है। गर्मी में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद है।

खीरे का करें सेवन:
खीरा (Cucumbers) शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है, इसमें पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है। खीरा गर्मियों में होने वाली गैस, एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्याओं को भी दूर करता है। इतना ही नहीं ये ऑयली स्किन (Oily skin) का भी ख्याल रखता है।

नारियल पानी बेहद उपयोगी है:
नारियल पानी में बहुत सारा कैल्शियम, क्लोराइड और पोटेशियम पाया जाता है जो गर्मियों के लिए सबसे जरूरी है। इस मौसम में नारियल पानी बॉडी को हाइड्रेट (Hydrate body) करने के साथ ही कूल भी रखेगा।

पुदीना गर्मी से करेगा हिफ़ाज़त:
गर्मी से बचने के लिए आप रोजाना पुदीने (peppermint) का सेवन करें। पुदीना गर्मियों में आपकी बॉडी को ठंडा रखता है साथ ही पेट भी ठीक रखता है।

अनानास भी है जरूरी:
अनानास ब्रोमेलैन (Bromelain) नामक एक एंजाइम का स्रोत है, जो शरीर में सूजन को कम करने और गर्मी को दूर करने के लिए जाना जाता 

 नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो सबसे पहले डॉक्‍टर की सलाह लें ।

Share:

Next Post

भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता निरहुआ हुए कोरोना पॉजिटिव का शिकार

Tue Apr 13 , 2021
पटना। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाद अब कोरोना वायरस ने भोजपुरी स्टार्स को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। आम्रपाली दुबे के बाद अब भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके दो स्टाफ मेंबर्स को भी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। फिल्म […]