भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल: दशहरे पर पुलिस लाईन में विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर भोपाल के नहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया। डीआईजी इरशाद वली ने पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए और पारम्परिक तरीके से शस्त्रों की पूजा की गई।
 
कोरोना के चलते पुलिस लाइन में गाइडलाइन के अनुसार शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीआईजी के साथ एसपी, एएसपी समेत कुछ चुनिंदा अधिकारी और 50 पुलिसकर्मी शामिल हुए। सभी सादगीपूर्ण तरीके से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए शस्त्र पूजन किया। दरअसल, पुलिस के लिए दशहरा सबसे बड़ा त्यौहार होता है। इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है। डीआईजी इरशाद वली ने सीमित संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शस्त्र पूजन कर प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पूजन के बाद डीआईजी ने परंपरा के अनुसार हर्ष फायरिंग भी की।
Share:

Next Post

रांग नंबर पर फोन लग गया तो बवाल हो गया घर में लगाई आग

Mon Oct 26 , 2020
इंदौर। सांवेर क्षेत्र के एक गांव में रांग नंबर पर गए एक फोन ने इतना बवाल कर दिया कि गुस्साए लोगों ने एक घर में आग लगा दी। सांवेर टीआई संतोष दूधी ने बताया कि कायस्थखेड़ी में रहने वाले गोकुल नामक युवक का फोन गलती से विजय को लग गया। इसके बाद दोनों में कहासुनी […]