उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

 रतलामः चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

रतलाम। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जिले के जावरा तहसील के हल्का नं. 43 के पटवारी विजय सोंदल को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपित पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्वाई की जा रही है।
उज्जैन लोकायुक्त के इन्स्पेक्टर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि ग्राम बरड़िया गोयल निवासी कन्हैया लाल जाट ने शिकायत की थी कि डायवरटेड ज़मीन को कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिए पटवारी विजय सोंदल ने चार हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि होने पर शुक्रवार को पटवारी को चार हजार रुपये रिश्वत लेते उसके न्यू धान मंडी रोड के पास जावरा स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। एक सप्ताह में यह तीसरा पटवारी रिश्वत के मामले में जिले में पकड़ाया।

Share:

Next Post

लॉकडाउन के संशय में उलझा फल-सब्जी कारोबार

Fri Jul 17 , 2020
जबलपुर। शहर में फल-सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को पिछले कई दिनों से चल रही लंबी अवधि के लॉकडाउन की खबर ने परेशान कर रखा है। किसानों से सब्जी खरीदे या नहीं, फल की खरीदी करें या नहीं। सिर्फ इसी बात को लेकर रोजाना का कारोबार प्रभावित होने लगा है। उधर कलेक्टर ने भी इशारा कर […]