बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः दो आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को सौंपे अतिरिक्त प्रभार

अपर मुख्य सचिव कंसोटिया को उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का प्रभार

भोपाल। राज्य शासन (state government) द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS)) के दो अधिकारियों (Two officers) का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है, जबकि उनकी जगह दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार देर शाम आदेश जारी किया गया।


जारी आदेश के अनुसार, पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया को वर्तमान कर्तव्यों के साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त डॉ. ई. रमेश कुमार को वर्तमान कर्तव्यों के साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग में आयुक्त-सह-संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दरअसल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण आयुक्त-सह-संचालक मनोज कुमार अग्रवाल की सेवाएं वन विभाग को लौटा दी गई हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री चौहान मीडिया के प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित

Sun Dec 19 , 2021
– कृषि में नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए प्रदेश हुआ पुरस्कृत भोपाल। देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह इंडिया टुडे (India Today) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को “इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट्स कान्क्लेव 2021” में “मोस्ट इंप्रूव्ड बिग स्टेट इन एग्रीकल्चर” अवार्ड से […]