देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल : वन मध्यप्रदेश के गौरव है, इनके संरक्षण के हो बेहतर प्रयास : राज्यपाल पटेल

राज्यपाल पटेल ने की विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि वन मध्यप्रदेश का गौरव हैं, हमारे वन कुदरती सौंदर्य से भरपूर होने साथ ही प्रदेश को प्रदूषण मुक्त भी बनाते है। सभी की जिम्मेदारी है कि वनों के संरक्षण के लिए बेहतर प्रयास किए जाएं। जनजातीय समाज और वन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। जनजातीय समाज के संरक्षण से ही वनों का संरक्षण होगा।

उक्त बातें राज्यपाल पटेल ने शुक्रवार को राजभवन पचमढ़ी में विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कही।

फसलों का चक्रीय क्रम अपनाएं
राज्यपाल पटेल ने कहा कि उत्पादन को बढ़ाने और भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि चक्रीय क्रम में फसलों को लिया जाए। कृषि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आधुनिक तकनीक का उपयोग हो। किसान भाइयों को इसके लिए प्रेरित करें।

औषधि पौधों का रोपण करें
राज्यपाल पटेल ने कहा कि वन विभाग द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्य में औषधि पौधों का रोपण ज्यादा से ज्यादा वन एवं पर्यटन क्षेत्रों में किया जाए। जनजातीय समाज के लिए संचालित योजनाओं में संबंधित विभाग का वन विभाग के साथ समन्वय जरूरी है, ताकि योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो सके।

उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें
राज्यपाल पटेल ने कहा कि बच्चों को प्रेरित किया जाए कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण करें। राज्यपाल पटेल ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाएँ जाए। रोजगार मेलों के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को लाभान्वित करने के प्रयास हो।

राज्यपाल पटेल को बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पर्यटन विकास निगम, छावनी बोर्ड आदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संचालित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, अपर आयुक्त आर.पी. सिंह जादौन, मुख्य वन संरक्षक आर.पी. राय, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, ब्रिगेडियर हरीश गर्ग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL: ईशान-सूर्यकुमार की धमाकेदार बल्लेबाजी, मुंबई ने 42 रन से जीता मैच, प्लेआफ से बाहर

Sat Oct 9 , 2021
अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 55वें मैच में मुम्बई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Wicketkeeper batsman Ishan Kishan) (84) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (82) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 42 रन से हरा दिया। मुंबई […]