खेल

IPL: ईशान-सूर्यकुमार की धमाकेदार बल्लेबाजी, मुंबई ने 42 रन से जीता मैच, प्लेआफ से बाहर

अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 55वें मैच में मुम्बई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Wicketkeeper batsman Ishan Kishan) (84) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (82) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 42 रन से हरा दिया। मुंबई के 235 रनों के जबाव में सनराइजर्स 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना सके।

मुंबई 42 रन से जीत के बावजूद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही, क्योंकि कंडीशन (शर्त) के मुताबिक उसे प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को 170 रन से हराना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।


मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 235 रन बनाये हैं। मुंबई की ओर से ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 गेंदों में 84 रन ठोक दिये। किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 82 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जमाये। बाकी के बल्लेबाजों में में कोई भी 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। सनराइजर्स की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

आईपीएल 2021 के सबसे बड़े स्कोर का पीछा करने उतरे हैदराबाद के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया और मुंबई इंडियन्स को कड़ी टक्कर दी। सलामी जोड़ी जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने 5 ओवरों में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिये थे। जेसन ने 221 गेंदों में 34 रन बनाये, जबकि अभिषेक ने 16 गेंदों में 33 रन बनाये। उनके बाद सिर्फ कप्तान मनीष पांडे टिककर खेल सके। उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाये। प्रियम गर्ग ने भी 29 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से जिमी नीशम, कुल्टर नाइल और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। ईशान को मैच विजयी पारी के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया।

Share:

Next Post

MP: आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराएं यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

Sat Oct 9 , 2021
भोपाल में 57 केन्द्रों पर 20 हजार 765 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा भोपाल। पूर्ण निष्पक्षता और आयोग के निर्देशानुसार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC preliminary exam) सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह निर्देश भोपाल संभाग के आयुक्त कवीन्द्र कियावत (Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat) ने शुक्रवार को ब्रीफिंग के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं 57 […]