भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः 2022 दीयों से रोशन हुआ गोहर महल

भोपाल। दीपावली (Diwali) से पूर्व भोपाल शहर की शान गोहर महल (Gohar Mahal) में दीपोत्सव (festival of lights) मनाया गया। दो हजार 22 दिये (two thousand 22 diyas) एक साथ प्रज्ज्वलित होने से पूरा गोहर महल रोशनी से जगमगा (sparkle with light) उठा। चारों तरफ फैले प्रकाश से गोहर महल की सुंदरता देखते बन रही थी।

दीपोत्सव का यह आयोजन शुक्रवार की शाम को कुटीर एवं ग्रामोद्योग सचिव मनु श्रीवास्तव, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम की आयुक्त एवं प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव तथा शिल्पी और सैलानियों की मौजूदगी में किया गया।


हाथकरघा, हस्तशिल्प और मिट्टी-कला के कारीगरों और बुनकरों को दीपावली त्यौहार में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौहर महल में 17 से 23 अक्टूबर तक दीपोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं।

फ्रेंड्स फ्रॉम हैंडलूम ग्रुप की सदस्य प्रसिद्ध आर्किटेक्ट राबीशा मर्चेंट, बेगम्स ऑफ भोपाल ग्रुप, स्लम क्षेत्र के बच्चों के लिए विद्यालय चलाने वाली शिवानी घोष और परिवर्तन म्यूजियम स्कूल एवं सुकन्या ब्लम्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे। मेला में आए ग्राहकों ने कार्यक्रम की तारीफ की। आमजन ने दीयों की आकृति को खूब सराहा। मेला में दुकानों पर विविध सामग्री एक साथ पाकर आमजन बेहद खुश नजर आए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शनिवार का राशिफल

Sat Oct 22 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद   कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वादशी, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]