देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः तीन मंजिला मकान तुड़ाई के दौरान ढहा, एक मजदूर की मौत

भोपाल। भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा इलाके में बुधवार शाम को एक तीन मंजिला मकान (three storey house) अचानक भरभराकर गिर (fell down) गया। इसके मलबे में तीन मजदूर दब गए। हालांकि दो लोगों को तुरंत निकाल लिया गया, जबकि एक मजदूर की मौत (death of a worker) हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।


बताया जा रहा है कि यह मकान एजीडी राजेश चावला का है। उन्होंने हाल में यह मकान खरीदा है और उसका री-कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। बताया गया कि शाहपुरा ए-सेक्टर मकान नंबर-108 में री-कंस्ट्रक्शन के लिए तुड़ाई चल रही थी। मजदूर हथौड़े की मदद से तुड़ाई कर रहे थे। इसी बीच मकान भरभरा कर ढह गया।

नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि घटना के समय 6 मजदूर काम कर रहे थे। तीन मजदूर मलबे में दब गए थे। इनमें दो को तुरंत निकाल लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय राम विलास कहार के रूप में हुई है। मौके पर दो जेसीबी मलबा हटाने का काम किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नेताओं पर कुछ पाबंदी जरूरी

Thu Jun 2 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक संसद की संयुक्त समिति ने एक आदेश जारी किया है, जिसके कारण अब सांसदों को सिर्फ अपनी एक ही पेंशन पर गुजारा करना होगा। अभी तक एक सांसद को, यदि वह विधायक भी रहा हो और सरकारी कर्मचारी भी रहा हो तो तीन-तीन पेंशन लेने की सुविधा बनी हुई है। हमारे […]