भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के बड़े तालाब का वाटर लेवल हुआ फुल, खोले गए भदभदा डेम के दो गेट, मौके पर पहुंचे मंत्री-मेयर

भोपाल । राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश (rain) का दौर लगातार जारी है. इसके चलते प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. अलग-अलग डेमों में भी जल स्तर बढ़ रहा है. भोपाल के बड़े तालाब का वाटर लेवल फुल टैंक होने के बाद शनिवार को भदभदा डैम (Bhadbhada Dam) के दो गेट को खोल दिए गए. भोपाल की पहचान बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है जो लगातार बारिश के चलते भर चुका है. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे बड़े तालाब का एक गेट खोला गया और इसके डेढ़ घंटे के भीतर ही दूसरा गेट भी खोल दिया गया. बड़े तालाब में अगर पानी का जलस्तर और बढ़ता है तो अन्य गेटो को भी खोला जाएगा.


गौरतलब है कि भदभदा डेम में कुल 11 गेट हैं. इनमें से गेट नंबर 5 और 6 को खोला गया है. ये गेट खुलने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल की मेयर मालती राय मौके पर पहुंचीं. न्यूज़ 18 से बातचीत में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण भदभदा के गेट खोले गए हैं. अगर पानी और बढ़ता है तो अन्य गेट को भी खोले जाएंगे. गेट खोलने के दौरान सभी प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखा गया है. शासन प्रशासन अलर्ट है. वहीं, भोपाल की मेयर मालती राय ने कहा कि नगर निगम को अलर्ट कर दिया है कि सभी तरह की सुरक्षा और अन्य इंतजामों का विशेष ध्यान रखा जाए.

बड़ी संख्या में भदभदा पहुंचे पर्यटक
भदभदा डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक जल सैलाब का खूबसूरत नजारा देखने भदभदा डैम पहुंचे. हालांकि पुलिस प्रशासन ने डैम से कुछ दूर पहले ही लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया. इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है और मानसून के दौरान इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है, हम सभी मौसम को इंजॉय कर रहे हैं.

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों और जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में 64.5 मिमि से 204.4 मिमी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, मुरैना, श्‍योपुर, भिण्‍ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर और भोपाल शामिल हैं.

Share:

Next Post

जो शिवसेना में वापस लौटना चाहते हैं उनका स्वागतः आदित्य ठाकरे

Sun Jul 24 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता खोने के बाद शिवसेना नेता (Shiv Sena leader) आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने पार्टी के बागी नेताओं (rebel leaders) के लिए एक संदेश दिया है. आदित्य ने कहा कि जो पार्टी छोडकर गए हैं अगर वह वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा, ‘असली शिवसेना’ पर लड़ाई […]