देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

करवा चौथ पर धूम मचाएगा भोपाल की दीदियों का संस्कार हैम्पर

भोपाल। एक जिला एक उत्पाद के तहत भोपाल की दीदियों ने फिर कुछ नायाब किया है। अब करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए संस्कार हैम्पर को बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका सुनिश्चित करने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करने की दिशा में कलेक्टर भोपाल के निर्देशन में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस दिशा में जिला पंचायत, भोपाल के सहयोग से दीदियों ने यह पेशकश की है जिसमें एस.एच.जी. की महिलाओं द्वारा आगामी करवा चौथ पर्व को ध्यान में रखते हुए “संस्कार” नाम से गिफ्ट हैम्पर तैयार किया गया है। इस समूह की बहनों द्वारा जरी वर्क साड़ी तथा हस्त निर्मित ज्वैलरी के साथ-साथ समस्त आवश्यक सौंदर्य सामग्रियों को सम्मिलित किया गया है।

बुधवार को विमोचन कार्यक्रम मे समूह की महिलाओं के प्रयासों को एक शार्ट फ़िल्म के माध्यम से बैरसिया में प्रदर्शित किया गया। इन उत्पादों का बाजार में अपना नाम और उनकी ब्रांडिंग के लिए बैरसिया की सफाईकर्मी संगीता घेघट ने विमोचन किया एवं समूह की बहन अर्चना मैहर इसकी ब्रांड एंबेसडर बन कर अपने संस्कार हैम्पर की ब्रांडिंग कर रही है।

गिफ्ट हैम्पर का विमोचन जनपद पंचायत, बैरसिया परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत द्वारा कोविड काल के दौरान तथा स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु महिला सशक्तिकरण को समर्पित फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया। एसएचजी की महिलाओं द्वारा 101 संस्कार हैम्पर तैयार किये गए हैं, जो मार्केट में विक्रय हेतु उपलब्ध है, जिसकी कीमत 600 रुपये प्रति हैम्पर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: गौ-संरक्षण के लिये सरकार के साथ समाज को भी आना होगा आगे : शिवराज

Thu Oct 21 , 2021
– मुख्यमंत्री ने गौ सेवा एवं जीव दया के क्षेत्र में कार्य करने वालों को किया सम्मानित भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण (cow protection) की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, परंतु यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है। सरकार के साथ समाज को […]