क्राइम देश मनोरंजन

Bhushan Kumar ने Rape के आरोप को किया खारिज, बयान जारी

मुंबई। टी-सीरीज कंपनी के मैंनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar, Managing Director of T-Series Company) के खिलाफ एक महिला ने रेप (Rape) का मामला दर्ज करवाया है. मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में महिला ने मामला दर्ज किया है. 30 वर्षीय महिला का आरोप है कि टी-सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का लालच देकर उसके साथ रेप किया गया. DN नगर पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


भूषण पर महिला ने लगाए ये आरोप
महिला के मुताबिक, भूषण ने काम दिलाने के नाम पर 2017 से अगस्त 2020 तक उसका यौन शोषण किया. महिला ने आरोप लगाया कि तीन अलग-अलग जगह पर उसके साथ यौन शोषण किया गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी इसकी जांच चल रही हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि टी-सीरीज ने भूषण पर लगे इल्जाम को झुठला दिया है.

टी-सीरीज ने आरोपों को किया खारिज
भूषण कुमार पर लगे इस इल्जाम के बाद टी-सीरीज की तरफ से बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है – मिस्टर भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत एकदम झूठी और इसके अंदर लिखी बातों को पर खारिज करते हैं. यह बात झूठी है कि उस महिला को काम का झांसा देकर 2017 से 2020 के बीच उसका यौन शोषण किया गया था. हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने पहले ही हमारे साथ फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ है.

मार्च 2021 में वह महिला मिस्टर भूषण कुमार के पास अपनी एक वेब सीरीज को लेकर मदद मांगने आई थी, जिसे वह प्रोड्यूस करने वाली थी, जिसे विनम्रता से ठुकरा दिया गया था. जून 2021 में महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने के बाद वह महिला अपने साथी के साथ मिलीभगत से टी-सीरीज के बैनर के पास रंगदारी के रूप में मोटी रकम की जबरन मांग करने लगी.

इस जबरन पैसों की मांग को लेकर टी-सीरीज ने महिला के खिलाफ पुलिस में 1 जुलाई 2021 को शिकायत दर्ज करवाई थी. जबरन पैसे मांगने का सबूत हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग के रूप में है. इसे हम जांच एजेंसी के सामने पेश भी करेंगे. उसके द्वारा दायर की गई शिकायत और कुछ नहीं बल्कि हमारी उसके और उसके साथी के खिलाफ शिकायत का बदला है. इस मामले को लेकर हम अपने वकीलों से विवार कर रहे हैं और आगे जरूरी कानून कदम उठाएंगे.

Share:

Next Post

मछुआरे ने पकड़ी अजीबोगरीब मछली, तैरने के साथ आती है एक अनोखी कला

Sat Jul 17 , 2021
नई दिल्ली । मछली का नाम सुनते ही पानी में रहने वाली एक जीव का ख्याल आ जाता है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी मछली (Strange Fish) के बारे में सुना है, जो दीवार पर भी आसानी से चिपक जाती हो? आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी अजीबोगरीब मछली (Weird Fish) है भई. […]