विदेश

मछुआरे ने पकड़ी अजीबोगरीब मछली, तैरने के साथ आती है एक अनोखी कला

नई दिल्ली । मछली का नाम सुनते ही पानी में रहने वाली एक जीव का ख्याल आ जाता है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी मछली (Strange Fish) के बारे में सुना है, जो दीवार पर भी आसानी से चिपक जाती हो? आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी अजीबोगरीब मछली (Weird Fish) है भई. लेकिन बात बिल्कुल सच है क्योंकि अमेरिका (America) के एक मछुआरे (Fisherman) को ‘जल की रानी’ स्पाइडरमैन (Spiderman) की तरह दीवार पर चिपकी हुई मिली हैं. पढ़िए वायरल हो रही खबर (Viral News).


पानी के बाहर जिंदा रहती है मछली
टिकटॉक (Tiktok) पर अमेरिका (America) के मछुआरे ब्लेक हास का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Weird Video) में ब्लेक बताते हैं कि उन्होंने एक लंपफिश (Lumpfish) पकड़ी थी, जो दुनिया की सबसे अजीब मछलियों (Weird Fish) में शुमार है. दरअसल, इस मछली के नीचे की तरफ एक सक्शन कप (Fish With Suction Cup) होता है. ऐसे में दीवार के करीब आने पर मछली दीवार से चिपक जाती है यानी पानी के बाहर भी आसानी से जिंदा रह लेती है.

लोगों को हुई हैरानी
टिकटॉक (Tiktok Video) पर वीडियो के वायरल (Viral Video) होते ही उस पर कमेंट्स की बाढ़ आने लगी. लोग छिपकली जैसी मछली देखकर काफी हैरान हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल भी हैं. कुछ लोग जानना चाहते हैं कि मछली सिर्फ पानी की सतह वाली दीवार पर ही चिपक सकती है या पानी के बाहर भी? अगर वह पानी के बाहर जिंदा नहीं रह सकती है तो उसके साथ किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करना गलत है.

मछुआरों को समुद्र में अक्सर ऐसे अजब-गजब जीव (Weird Animals) नजर आते रहते हैं, जो बाहरी दुनिया के लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होते हैं.

Share:

Next Post

अब TB की चपेट में आ रहे कोरोना से रिकवर मरीज, MP में मिले कई केस

Sat Jul 17 , 2021
नई दिल्ली। ब्लैक फंगस (black fungus) के बाद कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों (patients who have recovered from corona) के लिए अब टीबी नई मुसीबत खड़ी कर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन किसी तरह इसे हराने में कामयाब रहे, अब […]