विदेश

सीरिया में एयर स्‍ट्राइक पर बाइडेन दावा- अमेरिका ने ISIS के ग्लोबल लीडर को मार गिराया

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी (ISIS Leader Abu Ibrahim Al Hashimi Al Qurayshi) को सीरिया (Syria) में मार गिराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. बाइडेन (Biden) ने कहा कि बीती रात मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने दुनिया के लिए एक बड़े आतंकवादी खतरे ISIS के ग्लोबल लीडर को मार दिया.
बाइडेन (Biden) ने ट्वीट में लिखा, ”कल रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों (US military forces) ने सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए धन्यवाद, हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान से हटा दिया है. हमारे सैनिकों की बहादुरी की बदौलत यह कुख्यात आतंकवादी नेता अब इस दुनिया में नहीं रहा.”


बगदादी के मारे जाने के बाद संभाली थी संगठन की कमान
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, सीरिया में बीती रात अमेरिकी विशेष बलों के हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का प्रमुख मारा गया. हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को निशाना बनाया गया, जिसने अबू बकर अल बगदादी के एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को आतंकी संगठन की बागडोर संभाली थी.

बगदादी की मौत मारा गया अल कुरैशी
हालांकि, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने पर जिस तरह बगदादी ने एक बम विस्फोट कर खुद को अपने परिवार सहित उड़ा लिया था, ठीक उसी तरह अल कुरैशी की भी मौत हुई है.

13 लोग मारे गए
चश्मदीदों ने बताया कि अमेरिकी स्पेशल फोर्स सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में उतरे और उन्होंने एक मकान पर धावा बोल दिया. दो घंटे तक उनकी हथियारबंदों के साथ गोलीबारी हुई. इलाके के बाशिंदों ने बताया कि लगातार गोलीबारी और विस्फोटों से तुर्की के बॉर्डर पर स्थित अतमह कस्बा दहल उठा. एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान हमले में छह बच्चों और चार महिलाएं समेत 13 लोग मारे गए हैं.

सैनिकों की बहादुरी को सलाम: बाइडन
बाइडन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अमेरिकी लोगों और अपने सहयोगियों की सुरक्षा करने के साथ-साथ दुनिया को महफूज रखने के लिए इस हमले का आदेश दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, हमारे सैनिकों की बहादुरी को सलाम. हमने आईएसआईएस प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया. इस ऑपरेशन में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित अपने बेस पर लौट आए हैं.

Share:

Next Post

PNB ने अकाउंट धारकों के लिए कई नए ऑफर, जानें क्‍या-क्‍या लाभ ले सकते हैं आप

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) में बीते दो सालों में आम लोगों के साथ-साथ कारोबार जगत से जुड़े लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में लोगों के सामने पैसा कमाना भी बड़ी समस्या बनी हुई है। केंद्र व […]