विदेश

ब्राजील से लेकर अमेरिका तक मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, सड़कों पर कार की जगह चल रहे बोट

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ब्राजील में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain) ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. प्राकृतिक आपदा (natural calamity) में अब तक 37 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, अमेरिका (America) के टेक्‍सास में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है. हालात ये हैं कि स्‍कूल-कॉलेज को बंद करना पड़ा है.

लैटिन अमेरिका के प्रमुख देश ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में लगातार हो रही तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मड स्‍लाइडिंग (कीचड़ की बाढ़) की वजह से सैकड़ों की संख्‍या में वाहनों के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. केंद्र सरकार के साथ ही प्रांत की सरकार भी लोगों को बचाने में जुटी है. इसे ब्राजील के इतिहास का सबसे खौफनाक और गंभीर प्राकृतिक आपदा बताया जा रहा है.


ब्राजील में मूसलाधार बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो चुका है. रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत के साओ सेबेस्टियाओ डो साई में इतनी बारिश हुई कि पूरा इलाका ही डूब गया. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की समस्‍याएं बढ़ा दी हैं. हजारों की तादाद में लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाना पड़ा है.

ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से हर तरह की गतिविधियां ठप हो गई हैं. स्‍कूल कॉलेज से लेकर व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान तक बंद हैं. दूसरी तरफ, सरकार अभी तक हजारों की तादाद में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचा चुकी है. राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है.

अमेरिका के टेक्‍सास में भी मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. घरों में पानी भरने की वजह से राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए अभियान चलाया है. बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. जिन सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते थे, अब वहां बोट चलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

टेक्‍सास में भारी बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है. कमर्शियल से लेकर आवासीय परिसरों तक में पानी भर गया है. मुख्‍य सड़क की तो छोड़िए गलियों की सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है. हालात को देखते हुए स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही ह्यूस्‍टन के आसपास के कई हाईवे को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

Share:

Next Post

चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले साइबर ठग सक्रिय, होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट शुरू

Sat May 4 , 2024
देहरादून (Dehradun)। चारधाम यात्रा शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय है, लेकिन साइबर ठग (cyber thug) पहले ही सक्रिय हो चुके हैं। पहले साइबर ठग (cyber thug) हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्रियों को शिकार बनाते थे, लेकिन अब होटल बुकिंग के नाम पर भी ठगी का प्रयास करने लगे […]