विदेश

बाइडन ने बताया लोकतंत्र के लिए खतरा तो भड़के ट्रंप, बोले- मौजूदा राष्ट्रपति की वजह से देश हो रहा शर्मिंदा

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) होने वाले हैं। हर एक उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगा है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) भी एक दूसरे पर तीखे वार करते नजर आए। दरअसल, ट्रंप ने खुद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताने जाने वाले बाइडन के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी को दयनीय और डर फैलाने वाला बताया।

बाइडन का वार
दरअसल, जो बाइडन ने पेन्सिलवेनिया के वैली फोर्ज में 2024 के चुनाव प्रचार अभियान के पहले भाषण में ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और कहा कि दूसरे कार्यकाल के लिए उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता।

ट्रंप का पलटवार
इस पर ट्रंप ने आयोवा के सिओक्स सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए बाइडन के भाषण को डर फैलाने वाला दयनीय अभियान बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति केवल लोकतंत्र के मुद्दे को लेकर उनपर हमला कर रहे हैं क्योंकि वह अन्य मुद्दों पर नहीं लड़ सकते हैं।


हम शर्मिंदगी का सबब
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति ने बाइडन के भाषण का मजाक भी बनाया। कहा कि उनका रिकॉर्ड कमजोरी, अक्षमता, भ्रष्टाचार और विफलता की एक अटूट लकीर है। इसके अलावा, वह काफी अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा, महंगाई, हमारी सेना या अफगानिस्तान में उस भयावह दिन को लेकर बाइडन क्या कर रहे हैं? आप देख सकते हैं कि वो क्या ही कर रहे हैं। पूरी दुनिया में एक देश के तौर पर हम शर्मिंदगी का सबब हैं। हम एक देश के रूप में शर्मिंदगी बन गए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
गौरतलब है, राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वह अब कोलोराडो की अदालत के फैसले के खिलाफ अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। दरअसल, गौरतलब हैं कि 2021 में यूएस कैपिटल पर हमले में लगे आरोपों के कारण मेन और कोलोराडो ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को इस साल राज्यों में राष्ट्रपति पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। इसी फैसले को बदलने का ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है।

Share:

Next Post

Health Tips: शरीर को कैसे बर्बाद कर सकता है तनाव, जानिए बचने के आसान उपाय

Sat Jan 6 , 2024
इंदौर (Indore)! रिसर्च में पता चला है कि तनाव की वजह से कई बीमारियां (diseases) भी हो सकती हैं. लगातार स्ट्रेस में रहने पर सिरदर्द, पेट खराब होना, हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) और सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है. वैसे भी आज के भाग दौड़ भरी जींदगी में बहुत से लोग […]