टेक्‍नोलॉजी विदेश

X पर अब ब्लॉग की तरह लिख सकेंगे लंबे आर्टिकल, मस्क ने लॉन्च किया नया फीचर

वाशिंगटन (Washington)। एलन मस्क (Elon Musk) का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (microblogging platform) X धीरे-धीरे अब ब्लॉग (blog) का रूप ले रहा है। कम शब्दों की लिमिट के कारण ही इसका नाम माइक्रोब्लॉगिंग था लेकिन अब इसकी परिभाषा बदल रही है। X पर अब आप लंबे आर्टिकल (long article) ठीक उसी तरह से पब्लिश कर सकेंगे जैसे आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर करते हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए दी है, हालांकि यह सभी के लिए नहीं है।


लंबे आर्टिकल सिर्फ X के प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा वेरिफाईड संस्थान भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मिलाकर कहें तो फ्री यूजर्स के लिए X का लॉन्ग फॉर्म आर्टिकल फीचर नहीं है।

एक्स ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि लंबे आर्टिकल का ऑप्शन वेब वर्जन पर आर्टिकल सेक्शन में मिलेगा। लंबे आर्टिकल के लिए कई सारे फॉर्मेटिंग टूल भी मिलेंगे। यूजर्स अपने आर्टिकल में फोटो, वीडियो या किसी एक्स के पोस्ट को भी शामिल कर सकेंगे। लंबे आर्टिकल के लिए 15,000 शब्दों की सीमा है।

एक्स के किसी भी रेगुलर पोस्ट की तरह ही आर्टिकल वाले पोस्ट भी दिखेंगे, लेकिन इसके लिए यूजर्स की प्रोफाइल के साथ एक नया आर्टिकल टैब दिखेगा और आर्टिकल वाले पोस्ट थोड़े से अलग भी दिखेंगे। आर्टिकल को एडिट भी किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

ग्वालियर SP की पत्नी का महाकौशल एक्सप्रेस से पर्स चोरी, तलाश में जुटी GRP

Sat Mar 9 , 2024
ग्वालियर (Gwalior)। अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. ऐसा हादसा आपके साथ भी हो सकता है. दरअसल, मध्य प्रदेश (MP Police) के एक पुलिस अफसर की पत्नी (police officer’s wife) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरा सिस्टम हैरान रह गया. बता […]