देश व्‍यापार

Xiaomi ए‍क बार फिर बनीं भारत की नंबर-1 कंपनी, ये है देश के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन

नई दिल्ली । भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi का दबदबा कामय है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में 161 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट किया गया। जो पिछले साल के मुकाबले सात फीसदी ज्यादा है। Xiaomi का कुल मार्केट शेयर करीब 25.1 फीसदी रहा। इस तरह शाओमी फिर से भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी बनने में कामयाब रही। Xiaomi के मुकाबले में बाकी कंपनियां काफी पीछे छूटती नजर आ रही हैं।

वहीं, Samsung को देखें तो यह भारत की नंबर-2 स्मार्टफोन कंपनी है। हालांकि Samsung कंपनी मार्केट शेयर के मामले में Xiaomi के काफी पीछे खड़ी नजर आती है। Samsung का साल 2021 में मार्केट शेयर करीब 17.4 फीसदी रहा है। वही तीसरे पायदान पर काबिज Vivo कंपनी और सैमसंग के बीच अंतर काफी कम है। इस दौरान Vivo का मार्केट शेयर 15.6 फीसदी रहा है। जबकि 15 फीसदी के साथ Realme मामूली अंतर के साथ चौथे पायदान पर है। जबकि ओप्पो 11.1 फीसदी के साथ पांचवे पायदान पर है।


स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली कंपनी है। साल 2021 के दौरान जहां बाकी कंपनियों ग्रोथ रेट में गिरावट दर्ज की गयी है। उसी दौरान Realme ने 25.7 फीसदी के साथ सबसे ज्यदा ग्रोथ हासिल की। Realme के बाद ओप्पो की ग्रोथ 8.3 फीसदी रही। जबकि Xiaomi की ग्रोथ रेट पिछले साल के मुकाबले 1.5 फीसदी कम हो गयी। इसी तरह Samsung की ग्रोथ रेट में 6 फीसदी और Vivo की ग्रोथ रेट में भी 6.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गयी।

Xiaomi ने साल 2021 में 40.4 मिलियन यूनिट का शिपमेंट किया। इसमें पिछले साल के मुकाबले 1.5 फीसदी गिरावट रही। Xiaomi का सब-ब्रांड POCO 51 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे तेज से बढ़ने वाला ऑनलाइन ब्रांड बन गया है। साल 2021 में सबसे ज्यादा संख्या में जिन स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, उसमें Redmi 9A, Redmi 9 Power और vanilla Redmi 9 स्मार्टफोन शामिल हैं। अगर सैमसंग की बात करें, तो Galaxy A22, M32, M42 को सबसे ज्यादा सेल हासिल हुई।

 

Share:

Next Post

यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच बाइडेन ने पुतिन से की बात, क्‍या निकलेगा बीच का रास्‍ता

Sun Feb 13 , 2022
वॉशिंगटन। यूक्रेन को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहा हैं. अमेरिका (America) ने इस बात की आशंका जताई है कि यूक्रेन पर उसका पड़ोसी पर रूस (Russia) आक्रमण कर सकता है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) यूक्रेन (Ukraine) पर […]