मनोरंजन

साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ सेट पर बड़ा हादसा, कंधे पर गिरा कैमरा, बाल-बाल बचे एक्टर

नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) के साथ सेट पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में उनके चोटिल होने की जानकारी भी आई है। ये सुनकर फैंस काफी टेंशन में हैं। आखिर कब, कहां और कैसे सूर्या के साथ ये एक्सीडेंट (accident with surya) हुआ और फिलहाल उनका क्या हाल है ये भी जान लेते हैं। खबरों की मानें तो इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) की शूटिंग में बिजी हैं।

हाल ही में खबर आई है कि ये फिल्म पूरी 38 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। लेकिन अब बुरी खबर ये है कि इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। ऐसा करने के पीछे कारण है फिल्म के सेट पर हुआ वो हादसे जिसमें सुपरस्टार सूर्या की जान जाते-जाते बची है। हुआ ये कि जब ‘कंगुवा’ की शूटिंग चल रही थी तो अचानक एक रोप कैमरा अपना कंट्रोल खो बैठा और सीधा जाकर एक्टर सूर्या के कंधे पर जा गिरा। जिसकी वजह से एक्टर को काफी चोट आई है।

वो तो शुक्र है कि इस दौरान ये कैमरा एक्टर के सिर पर नहीं गिरा और कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई। फिलहाल एक्टर चोटिल हैं और इसी वजह से शूटिंग को रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या के कंधे पर चोट आई है। हालांकि, सेट पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई लेकिन सूर्या को डॉक्टर ने फिलहाल दो हफ्ते बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई की एक फिल्म सिटी में की जा रही है और इसके लिए मेकर्स ने ग्रैंड सेट्स का इंतजाम किया है। वहीं, ऐसी उम्मीद थी कि सूर्या इस महीने ‘कंगुवा’ की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे और ये पूरी फिल्म अगले महीने तक शूट हो जाएगी। लेकिन इस दुर्घटना के बाद फिल्म में कुछ देरी हो सकती है। खैर अब फैंस तो बस एक्टर के जल्द ठीक होने का ही इंतज़ार कर रहे हैं। सभी यही दुआएं मांग रहे हैं कि सूर्या एक दम ठीक हो।

Share:

Next Post

हर साल करोड़ों रुपये के चावल घोटाले को अंजाम दे रहे हैं अफसर और राइस मिलर्स : पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा

Thu Nov 23 , 2023
चंडीगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Former Union Minister Kumari Sailja) ने कहा कि अफसर और राइस मिलर्स (Officers and Rice Millers) हर साल (Every Year) करोड़ों रुपये के (Worth Crores of Rupees) चावल घोटाले (Rice Scams) को अंजाम दे रहे हैं (Are Carrying Out) । तमाम मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन हाई कोर्ट की […]