देश मध्‍यप्रदेश

अवैध शराब के विरुद्ध राजगढ़ थाने की बड़ी कार्यवाही, 33 लाख की 635 पेटी शराब सहित आयशर जब्त

धार। राजगढ़ पुलिस द्वारा लगातार नशे के अवैध कारोबार पर शिंकजा कसने के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर इंद्रजीत बकलवार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत एवं थाना राजगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर रात्रि चेकिंग के दौरान 635 पेटी अवैध शराब सहित आयशर जप्त किया गया है।

जप्त की गई शराब में पांच अलग-अलग ब्रांड की शराब निम्नानुसार है-

  1. लंदन प्राइड व्हिस्की 95 पेटी
  2. गोवा व्हिस्की 115 पेटी
  3. बैगपाइपर व्हिस्की 140 पेटी
  4. माउंट बियर 145 पेटी
  5. किंगफिशर बियर 140 पेटी

इस प्रकार से 3296500 की 635 पेटी अवैध शराब सहित 18 लाख की आईसर कुल मशरूका (लगभग 51 लाख) 5096500 जप्त किया गया है। प्रकरण में मौके से एक आरोपी लाल सिंह पिता नब्बू डामोर जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही जारी है।

कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत के साथ उप निरीक्षक दीपिका बामनिया, उप निरीक्षक पृथ्वीराज तोमर, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र जाट, ASI सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक सिरदार अजनार, प्रधान आर विपिन कटारा, प्रधान आर नंदराम, आर सुनील, सैनिक प्रकाश हटीला, आरक्षक मून सिंह, आरक्षक दिलीप एवं आरक्षक सतपाल जाट की विशेष भूमिका रही।

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल देर रात पहुंचे सराफा चाट चौपाटी | Union Minister Piyush Goyal reached Sarafa Chaat Chowpatty late night

Sun Oct 8 , 2023