टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

मेटा CEO का बड़ा ऐलान, अब एक ही WhatsApp 4 मोबाइल पर चला सकेंगे

नई दिल्ली। मेटा (meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स (great features) को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस (four devices) पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के नए फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।” बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी।


व्हाट्सएप के नए फीचर में प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम करेंगे, और यहां तक कि जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा, तब भी यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि यदि प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक इन एक्टिव रहता है, तो व्हाट्सएप ऑटोमेटिक रूप से सभी सेकेंडरी डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा। बता दें कि चार अतिरिक्त डिवाइस में चार स्मार्टफोन या पीसी और टैबलेट शामिल हैं।

व्हाट्सएप अकाउंट को कई तरीकों से लिंक किया जा सकता है। यदि आप अपने प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है।

Share:

Next Post

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन

Tue Apr 25 , 2023
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Former Chief Minister of Punjab Parkash Singh Badal) का निधन हो गया है. वो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital, Mohali) में भर्ती थे. यहीं शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने अंतिम सांस ली. वो आईसीयू में एडमिट (Admit in ICU) थे. उन्हें सांस […]