बड़ी खबर राजनीति

पंजाब के CM चन्नी का बड़ा ऐलान, ‘किसानों के खिलाफ दर्ज केस होंगे वापस’

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने किसान प्रदर्शनकारियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने आदेश दिया है कि किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की तरफ से दर्ज किए गए केस वापस लिए जाएंगे.

सीएम चन्नी ने RPF के चेयरमैन को लिखा लेटर
बता दें कि किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आरपीएफ की तरफ से दर्ज किए गए वो मुकदमे वापस होंगे जो उनके खिलाफ रेलवे लाइन पर धरना देने के लिए दर्ज किए गए थे. जान लें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे पुलिस फोर्स के चेयरमैन को लेटर लिखकर जल्द से जल्द केस वापस लेने के लिए कहा है.


खत्म की गई आशीर्वाद स्कीम की लिमिट
इतना ही नहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उन लाभार्थी लड़कियों के लिए आशीर्वाद स्कीम की लिमिट खत्म कर दी है, जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया था. पंजाब के सीएम ने उन सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को भी अप्रूव कर दिया है जिनकी जॉब 1 जनवरी 2004 के बाद लगी थी.

बता दें कि सीएम चन्नी ने 1 अक्टूबर को दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सीएम चन्नी ने बताया कि पंजाब में प्रोक्योरमेंट का सीजन शुरू हो रहा है, उसको लेकर पीएम मोदी से बात हुई. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी से बोला है कि तीन बिल का झगड़ा खत्म करो. वो भी हल चाहते हैं. मैंने किसानों से दोबारा बातचीत करने को कहा. पाकिस्तान और इंडिया के कॉरिडोर को दोबारा खोलने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. कुछ आर्गेनिक खेती पर भी बात हुई.

Share:

Next Post

सिंहस्थ क्षेत्र के रहवासी करेंगे आज से आंदोलन, कांग्रेस देगी धरना

Sat Oct 2 , 2021
जब मकान बने थे तो जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी भी इसके भागीदार रहे, उनके खिलाफ हो एफआईआर उज्जैन। सिंहस्थ में कटी कॉलोनियों के मकानों को हटाने के लिए प्रशासन अड़ा हुआ है तथा एक-दो दिन में जेसीबी चल सकती है। इसी बीच आज से रहवासियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है तथा कांगे्रस द्वारा धरना […]