उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात 12 बजे दो कारों से बड़ा सट्टा पकड़ा, कई मोबाईल और लाखों की पर्चियाँ, 48 मोबाईल, 7 लेपटाप बरामद

  • कार के अंदर ही चला रहा था कारोबार- 26 मोबाईल कनेक्टिंग मशीन, नगदी रुपए सहित लाखों का हिसाब किताब जब्त किया

उज्जैन। क्राईम ब्राँच की टीम ने कल रात भैरवगढ़ बायपास पर दबिश देकर कार में बैठकर सट्टा चला रहे सात लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से हजारों रुपए नगदी सहित 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल कनेक्टिंग मशीन सहित लाखों रुपए की सट्टा पर्ची और हिसाब किताब बरामद हुआ है। आरोपियों में एक आरोपी उज्जैन का कुख्यात सटोरिया है और वह यहीं से पूरे देश में सट्टा चला रहा था। क्राइम ब्रांच के सीएसपी विनोद कुमार मीणा और क्राइम प्रभारी संजय यादव ने खाराकुआ पुलिस की मदद से भैरवगढ़ बायपास पर दबिश दी। इस दौरान सूने रोड पर दो कारों में तलाशी ली तो उसमें बैठे 7 लोग मिले जो सट्टे का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 लैपटॉप, 26 मोबाईल कनेक्टिंग मशीन सहित 48 मोबाईल बरामद किए। पकड़ाए आरोपियो में एक जयेश आहूजा उज्जैन का रहने वाला है। इसके अलावा गोपाल, नवीन, लक्ष्मी, अमित, योगेश और दिनेश नामक लोगों को पकड़ा जो कि गौतमपुरा और धार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर जाकर सट्टा करते थे ताकि उनकी लोकेशन नहीं मिल पाए। कल रात खाराकुआ थाना पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा करते हुए कादर नामक सटोरिये को पकड़ा और उसके मोबाईल से पुलिस को जयेश की लोकेशन मिली और पूरा मामला सामने आया और इसके बाद जयेश की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। रात साढ़े 12 बजे के करीब पुलिस को उसकी लोकेशन भैरवगढ़ बायपास की मिली जहाँ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया। सायबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि सटोरिया जयेश यहीं से पूरे देश में सट्टा चला रहा था और वह कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।


कार में इसलिए सट्टा कर रहे थे क्योंकि लोकेशन नहीं मिल पाती थी पुलिस को
ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस ने उज्जैन में कारों में बनाया हुआ सट्टे का नेटवर्क पकड़ा है और इन दोनों कारों में मोबाईल कनेक्टिंग मशीन, लैपटॉप भरे हुए थे। सटोरिये कादर ने इसकी जानकारी दी थी नहीं तो यह कारें नहीं पकड़ाती। क्योंकि चलती कारों से लोकेशन मिलना मुश्किल होता है, इसी कारण कारों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Share:

Next Post

सवारी मार्ग का अंतिम निरीक्षण किया कल कलेक्टर और एसपी ने, कई निर्देश दिए

Sun Jul 10 , 2022
श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आने वाले वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा उज्जैन। 14 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आएँगे। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर और नृसिंहघाट के सामने गंगाघाट से दर्शन के लिए छोड़ा […]