बड़ी खबर राजनीति

निगम चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मालेगांव शहर की मेयर समेत 28 पार्षद NCP में शामिल

 

मुंबई: महाराष्ट्र निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव शहर से 28 पार्षदों ने आज राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया है. कांग्रेस छोड़ NCP में शामिल होने वालों में महापौर तायरा शेख रशीद और उनके पति शेख रशीद मुख्य चेहरे हैं. महापौर तायरा शेख रशीद के पति शेख रशीद 2 बार विधायक रहे हैं. NCP प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, नासिक के पालक मंत्री छगन भुजबल, एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मालिक और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में महापौर तायरा शेख रशीद और उनके पति शेख रशीद 28 पार्षद आज NCP में शामिल हुए.

दरअसल,महाविकास आघाडी गठबंधन में भले ही कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) एक साथ हो मगर अपनी पार्टी विस्तार को लेकर दोनों दलों के बीच कांटे की लड़ाई चल रही है. वहीं, मालेगांव (Malegaon) में एनसीपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए महापौर (Mayor) समेत 28 पार्षदों (Corporators) को अपने पाले में कर लिया है. ऐसे में एनसीपी के इस सर्जिकल स्ट्राइक से मालेगांव कांग्रेस में भगदड़ मच गई है.


कांग्रेस के पूर्व विधायक रशीद ने पार्टी पर लगाए आरोप
बता दें कि मालेगांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक रशीद शेख की पत्नी और महापौर ताहिरा शेख समेत 28 पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ कर एनसीपी में शामिल होने ऐलान कर दिया है. वहीं, राशिद शेख ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि हम सभी मिल कर शहर के विकास के लिए काम करना चाहते थे, लेकिन राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात को छोड़ कर हमें किसी भी मंत्री से कोई सहयोग नहीं मिला.

आसिफ शेख भी NCP में हो गए थे शामिल
गौरतलब हैं कि महाराष्ट्र की आघाडी सरकार में ऊर्जा विभाग कांग्रेस के पास है. इसके बावजूद पिछले दो साल से मालेगांव में बिजली व्यवस्था के विकास को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस दौरान रशीद ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया था. बीते 6 महीने पहले रशीद के पुत्र और पूर्व विधायक आसिफ शेख भी कांग्रेस छोड़ कर एनसीपी में शामिल हो गए थे. वहीं, मालेगांव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने के बाद माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस और एनसीपी के बीच की लड़ाई और तेज होने वाली हैं.

Share:

Next Post

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- कानून की नजर में सब बराबर, धनंजय सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात

Thu Jan 27 , 2022
लखनऊ: यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने आज सत्ता सम्मेलन (Satta Sammelan) में शिरकत की. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बीजेपी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपा रही है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं. धनंजय सिंह पर पाठक ने […]