देश

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, सीट शेयरिंग से नाराज अनिल शर्मा ने दिया इस्तीफा, कही ये बात

पटना। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि सीट बंटवारे की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है। कांग्रेस को ऐसी सीटें दी गई हैं, जहां जीतना मुश्किल है, जबकि आसानी से जीतने वाली सीटें पार्टी से छीन ली गई हैं। बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को कमजोर सीटें दी हैं। यह उनकी सोची-समझी रणनीति है, ताकि कांग्रेस बिहार में हाशिए पर ही रहे।

Share:

Next Post

यौन उत्पीड़न से तंग छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, मैसेज में कहा- अकेली नहीं, और भी...

Sun Mar 31 , 2024
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। डिप्लोमा प्रथम वर्ष की छात्रा गुरुवार रात हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण अगले दिन उसकी मौत हो गई। उसके परिवार को भेजे […]