देश मनोरंजन

मां गंगा की गोद में पहुंचे Amitabh Bachchan, शेयर की ख़ूबसूरत कविता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh of Uttarakhand)  पहुंचे हुए हैं। जहां से उनकी कई तस्वारें वायरल हुई थीं। अब बिग बी मां गंगा की गोद में उनका आर्शीवाद लेने पहुंचे। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने गंगा के लिए हिंदी में एक प्यारी कविता भी लिखी।



अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। जिसमें वे बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी बोट से हाथ बाहर निकालकर गंगा के पानी को छूतकर उनका आर्शीवाद लेते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डार्क ब्लू स्वेटशर्ट और स्काई ब्लू लाइफ जैकेट पहनी हुई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में मां गंगा के लिए खूबसूरत पंक्तियां कहते हुए लिखा-हे गंगा मैया , हे गंगा मैया ; तू जाना हमें नाहीं रे , हे गंगा मैया सब जन मिलकर पूजा करे हैं , सब जन मिलकर पूजा करे हैं मैं आरती उतारूँ रे , हे गंगा मैया,हे गंगा मैया , हे गंगा मैया ; तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मैया!

अमिताभ के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन कहा जाता हैं। लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। वर्कफ़्रंट की बात करे तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुडबाय, ब्रह्मास्त्र आदि शामिल हैं।

Share:

Next Post

हिजाब बनाम श्रीमद्भगवतगीता

Mon Mar 28 , 2022
– वीरेन्द्र सिंह परिहार कर्नाटक के स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर बीते कुछ महीनों के दाैरान पूरे देश में बड़ा बवाल मचा। मुस्लिम लड़कियों की एवं मुस्लिम स्कालरों का यह कहना था कि वह क्या पहनती हैं, यह उनका मौलिक अधिकार है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तो इस संदर्भ में […]