देश

चुनाव से पहले NPP को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए खेल मंत्री लेतपाव हाउकिप

Manipur Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मणिपुर (Manipur) में अपने ही सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को बड़ा झटका दिया है. एनपीपी नेता व राज्य के युवा व खेल मामलों के मंत्री लेतपाव हाउकिप (Letapav Haukip) बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री व मणिपुर के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), राष्ट्रीय प्रवक्ता व मणिपुर के संगठन प्रभारी संबित पात्रा (Sambit Patra) और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Anil Baluni) की मौजूदगी में हाउकिप ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. साठ सदस्यीय राज्य विधानसभा के पिछले चुनाव में एनपीपी ने चार सीट पर जीत दर्ज की थी. एनपीपी पूर्वोत्तर में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी है और मणिपुर की एन बिरेन सिंह सरकार में उसके दो मंत्री भी हैं.


हाउकिप को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ”मणिपुर में एक समय कुशासन था वहीं बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान सुशासन दिया. हमने सूबे में पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा का संचार देखा. हाउकिप हमारे कुकी ट्राइब के अच्छे साथी है. मैं पार्टी में उनका स्वागत करता हूं.”

वहीं इस मौके पर संबित पात्रा ने कहा, ”मैं पार्टी के अंदर हाउकिप का स्वागत करता हूं. हाउकिप मौजूदा वक्त में एनपीपी पार्टी से चांदेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.” संबित पात्रा ने कहा, ”हाउकिप एक इंटरनेशनल फुटबॉलर हैं और मणिपुर के घर-घर में एक फुटबॉलर के नाते प्रसिद्ध हैं. ऐसे में हाउकिप के आने से युवाओं के बीच एक खुशी की लहर है.”

Share:

Next Post

एफआईआर वापस लेने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली। रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में अपना धरना (Pledge) जारी रखा है। उन्होंने कहा, उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने तक (Till FIRs are Withdrawn) प्रदर्शन जारी रखेंगे (Continue Protest) । मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई […]