देश व्‍यापार

कर्ज संकट के बीच वेदांता को बड़ा झटका, मूडीज ने CFR को किया डाउनग्रेड

नई दिल्ली (New Delhi)। कर्ज के संकट (debt crisis) से घिरे वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Rating agency Moody’s Investors Service) से झटका लगा है। मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) (Corporate Family Rating – CFR)) को डाउनग्रेड करते हुए बी3 से सीएए1 कर दिया है। मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज द्वारा जारी किए गए अनसिक्योर्ड बांडों पर सीएए1 से रेटिंग घटाकर सीएए2 किया है।

मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी द्वारा जारी किए गए उन बांडों की रेटिंग भी घटा दी है जिनकी गारंटी वेदांता रिसोर्सेज द्वारा दी गई है। साथ ही सभी रेटिंग्स पर आउटलुक निगेटिव बना हुआ है।


क्या कहा मूडीज ने:
FY24 के लिए होल्डिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की नकदी की जरूरतें बड़ी बनी हुई हैं। वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने नोट किया कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान अपने ऋण का लगभग 2.0 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है।

शेयर में गिरावट:
मूडीज के इस कदम की वजह से शुक्रवार को वेदांता के शेयरों में भारी गिरावट आई। बीएसई पर वेदांता का शेयर 1.98% की गिरावट के साथ ₹279.85 पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप करीब ₹1,04,025.75 करोड़ है।

Share:

Next Post

BJP सांसद ने की राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग, इस घटना का दिया हवाला

Sat Mar 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने लोकसभा विशेषाधिकार समिति के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता समाप्त (Demand to end Lok Sabha membership) करने की मांग की। निशिकांत दुबे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान “भ्रामक, अपमानजनक, […]