बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ के गढ़ में CM मोहन यादव की बड़ी सेंधमारी, कांग्रेस के 1500 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. राजनीति में छिंदवाड़ा (Chhindwara) की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ के तौर पर है, लेकिन यहां बुधवार (21 फरवरी) को विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ी सेंधमारी की है. सीएम मोहन यादव ने यहां कई जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने बुधवार को छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उज्ज्वल सिंह चौहान, पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे और नगर पालिका के पार्षदों, पांढुर्णा जिले के जनपद सदस्यों और कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इनके साथ ही कांग्रेस के 1,500 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी नीति और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.


सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कुछ और लोग बीजेपी परिवार से जुड़ना चाह रहे हैं, लेकिन अभी नहीं जुड़े हैं लेकिन आगे चलकर वह हमारे परिवार से जुड़ेंगे, ऐसा हमें विश्‍वास है. मैं यह बात इसलिए कह सकता हूं कि यह सभी को मालूम है कि अगर कोई प्रदेश और देश का विकास कर सकता है, तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार में रहते मध्य प्रदेश की हालत क्या थी. आज बदलते मोड़ में मोदी जी का समय है. बीजेपी की सरकार है, गरीबों की सरकार है.

Share:

Next Post

'BJP का मकसद राम मंदिर बनाना नहीं....', कांग्रेस MP दिग्विजय सिंह के आरोप पर बरसे BJP नेता

Thu Feb 22 , 2024
भोपाल: अयोध्या (Ayodhya) के भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भी राजनीति जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बड़ा आरोप (allegation) लगाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) का मकसद राम मंदिर (Ram Mandir) बनाना नहीं, बल्कि मस्जिद (Masjid) गिराना था. अब इस […]