देश

फरवरी में नई नियमों में होने वाले हैं बड़े बदलाव, एनपीएस, IMPS, फास्टैग से संबंधित नई खबर क्या है

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अगले माह यानी एक फरवरी, (February)2024 को केंद्र सरकार का बजट (central government budget)पेश होगा। इसके साथ ही वित्तीय (financial)लेनदेन से जुड़े कई नियमों (rules)में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एनपीएस खाते से निकासी, आईएमपीएस के नए नियम, फास्टैग के अलावा कई नियमों में बदलाव होंगे।


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी किस्त में निवेश कर सकेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी माह में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज के तहत स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की अंतिम किस्त जारी करेगा। इसकी बिक्री 12 से 16 फरवरी के बीच की जाएगी। इसका खरीद मूल्य बिक्री वाले दिन तय होगा। स्वर्ण बॉन्ड में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा है। अगर कोई व्यक्ति ऑफलाइन निवेश करना चाहता है तो उसे नामित बैंक शाखाओं में जाकर फार्म भरना होगा और सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इससे पहले आरबीआई ने तीसरी किस्त 18 से 22 दिसंबर के बीच जारी की थी।

एनपीएस खाते से 25 फीसदी ही रकम निकाल सकेंगे

पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से निकासी के नियम में बदलाव की घोषणा की गई है। नया नियम एक फरवरी से लागू होगा। इसके अनुसार, एनपीएस सदस्यों को पेंशन खाते से 25 फीसदी से अधिक राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी। खाताधारक अपने व्यक्तिगत पेंशन खाते में से ही राशि निकाल सकेगा। नियोक्ता के योगदान से निकासी की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही खाते से अधिकतम तीन बार ही पैसा निकाला जा सकेगा। पैसा प्राप्त करने के लिए सदस्यों को अपने बैंक खाते का तत्काल सत्यापन करना होगा।

पांच लाख रुपये तक भेजने की अनुमति

एक फरवरी से तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए बिना किसी लाभार्थी को जोड़े बैंक खाते में पांच लाख रुपये तक भेजने की अनुमति होगी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI ने बैंक खाते से लेनदेन को तेज और अधिक सटीक बनाने के लिए IMPS को सुव्यवस्थित किया है। एनपीसीआई के अनुसार, केवल प्राप्तकर्ता या लाभार्थी का सेलफोन नंबर और बैंक खाता नाम दर्ज करके पैसे भेजे जा सकते हैं

बिना केवाईसी वाले फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे

केंद्र सरकार ने निजी व व्यवसायिक वाहनों में लगे समस्त फास्टैग का 31 जनवरी तक केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) कराने का निर्णय लिया है। इसकी अनदेखी करने पर वाहनों में लगे फास्टैग एक फरवरी से निष्क्रिय (ब्लैक लिस्ट) कर दिए जाएंगे, भले ही इनमें पर्याप्त बैलेंस हो। ऐसी स्थिति में नियमत: वाहन चालक को जुर्माने के तौर पर टोल प्लाजा पर दो गुना टोल टैक्स का नगद भुगतान अदा करना होगा। क्योंकि, बिना फास्टैग के वाहन से दो गुना टोल वसूलने का नियम है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक वाहन, एक फास्टैग फार्मुले के तहत वाहनों में लगे सभी फास्टैग का केवाईसी कराने का फैसला किया है।

टाटा मोटर्स एक फरवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी

टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह मूल्यवृद्धि एक फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। कंपनी पंच, नेक्सॉन और हैरियर सहित कई यात्री वाहन बेचती है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में आम चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में, 12.8 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

Mon Jan 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव (General election) की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने आगामी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए योजना बताई है. करीब 12.8 करोड़ मतदाता (voter) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देशभर में कुल 90,675 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. […]