बड़ी खबर

Supreme court का बड़ा फैसला, पिता की संपत्ति पर बेटियों का पूरा अधिकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने बृहस्पतिवार को एक अहम फैसले में कहा कि बिना वसीयत के मृत हिंदू पुरुष की बेटियां (Daughters) पिता की स्व-अर्जित और अन्य संपत्ति पाने की हकदार (entitled to self-acquired and other property of father) होंगी और उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा वरीयता होगी। उच्चतम न्यायालय का यह फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ दायर अपील पर आया है जो हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत हिंदू महिलाओं और विधवाओं को संपत्ति अधिकारों से संबंधित था।


सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि वसीयत के बिना मृत किसी हिंदू पुरुष की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति चाहे वह स्व-अर्जित संपत्ति हो या पारिवारिक संपत्ति के विभाजन में मिली हो, उसका उत्तराधिकारियों के बीच वितरण होगा।

बेटियों को मिला हक
पीठ ने इसके साथ ही कहा कि ऐसे पुरुष हिंदू की बेटी अपने अन्य संबंधियों (जैसे मृत पिता के भाइयों के बेटे/बेटियों) के साथ वरीयता में संपत्ति की उत्तराधिकारी होने की हकदार होगी. पीठ किसी अन्य कानूनी उत्तराधिकारी की अनुपस्थिति में बेटी को अपने पिता की स्व-अर्जित संपत्ति को लेने के अधिकार से संबंधित कानूनी मुद्दे पर गौर कर रही थी।

51 पृष्ठों का फैसला
न्यायमूर्ति मुरारी ने पीठ के लिए 51 पृष्ठों का फैसला लिखते हुए इस सवाल पर भी गौर किया कि क्या ऐसी संपत्ति पिता की मृत्यु के बाद बेटी को मिलेगी जिनकी वसीयत तैयार किए बिना मृत्यु हो गयी और उनका कोई अन्य कानूनी उत्तराधिकारी नहीं हो।

Share:

Next Post

IND vs SA : आज सीरीज का दूसरा वनडे, कप्‍तान KL Rahul करेंगे टीम में बड़े बदलाव

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का सामना करने वाली है. ये मैच भारतीय टीम को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि पहले मैच में 31 रनों की हार झेलने के बाद टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे है. […]