इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के सराफा बाजार को लेकर बड़ा फैसला

इंदौर। इंदौर (Indore) के विकास के लिए शहर को 24 घंटे खुला रखने पर काम चल रहा है, वहीं, अब देशभर में प्रसिद्ध सराफा बाजार (bullion market) को हफ्ते में सातों दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया है। 1987 से हर रविवार दुकानें बंद रखी जाती थीं, पर अब यह परंपरा (legacy) इसी रविवार यानी 11 सितंबर से बदल जाएगी।

बता दे की, गुरुवार को सराफा एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें कई व्यापारी शामिल हुए थे। इसी में यह निर्णय लिया गया कि शहर का सराफा बाजार अब हफ्ते में सातों दिन खुला रखा जाएगा। इससे व्यापारियों को तो फायदा होगा ही, शहर के लोगों को भी खरीदारी में आसानी होगी।


सोना-चांदी व जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री ने चर्चा में बताया कि युवा कारोबारियों ने यह प्रस्ताव रखा था। युवा व्यापारियों के सुझाव को एक मत से एसोसिएशन ने भी मंजूर किया। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों से ज्वेलरी के शोरूम खुल चुके हैं। वे सातों दिन खुले रहते हैं। छुट्टी का दिन होने के कारण लोग पुराने बाजार को छोड़कर शोरूम का रुख कर रहे हैं।

शहर के पुराने लोगों ने बताया कि सराफा बाजार का इतिहास करीब 150 सालों का है। पहले यहां की दुकानें गुरुवार को बंद रखी जाती थीं। 1987 में टीवी पर रामायण आने लगी तो दुकानें बंद रखने का दिन रविवार तय हो गया, तब से ही ये सिलसिला चला आ रहा है। अब रविवार को भी बाजार की रौनक बनी रहेगी। रविवार से बाजार में 100 से ज्यादा दुकानें खुलने लगेंगी। आगे बुलियन कारोबारी और थोक कारखाने भी इस दिन खुलेंगे। बाजार में कुल 800 दुकानें हैं।

सराफा चौपाटी को यह निर्णय प्रभावित करेगा। रविवार को खानपान की दुकानें शाम से ही लगने लगती थीं, जब दुकानें खुली रहेंगी तो ये बाजार भी रात में ही शुरू हो सकेगा। संभावना जताई जा रही है कि सराफा चौपाटी का समय भी आगे बढ़ाया जाए। रातभर इसे भी खुला रखने पर चर्चा की जा सकती है।

Share:

Next Post

भारत अब रेल के पहियों का आयात नहीं निर्यात करेगा, रेलमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि रेलवे ने पहिया कारखाना (railway wheel factory) लगाने के लिए निविदा जारी की है जहां हर साल कम-से-कम 80,000 पहियों का विनिर्माण (manufacturing) किया जाएगा। साथ ही रेल पहियों का निर्यातक बनने के लिए खाका तैयार किया गया है। […]