इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिला जेल में वर्चस्व को लेकर कैदियों में संघर्ष, दो के खिलाफ एफआईआर

आकाश बकरी के साथी पर किया जानलेवा हमला
इंदौर।  जिला जेल (District Jail) में कल कैदियों (prisoners) के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से मारपीट की गई। इस घटना में एक कैदी बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे एमवाय (MY) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में कैदियों के बीच आपसी विवाद हुआ था। उसके बाद कल फिर उसने बड़ा रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर (Azad Nagar) स्थित जिला जेल में वार्ड नंबर 4/1 में कल कैदियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।


जेलर मनोज जायसवाल ने बताया कि जेल में बलात्कार के मामले में बंद लकी उर्फ हेमंत पिता जगदीश निवासी रुस्तम का बगीचा अपने साथियों के साथ खड़ा था, तभी चोरी के मामले में बंद छोटू उर्फ कमल पिता गौतम निवासी हवा बंगला तथा रितिक उर्फ विनोद पिता गब्बर निवासी लाबरिया भेरू का लकी से विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। छोटू और रितिक ने नुकीली वस्तु से लकी के चेहरे पर घातक वार किया। बताया जा रहा है कि लकी कुख्यात बदमाश आकाश बकरी का साथी है और जब तक वो जेल में रहा, तब तक किसी ने उसके साथियों पर हमले की कोशिश भी नहीं की। गत दिवस उसके भोपाल शिफ्ट होने से उसके साथियों पर हमले की घटना हुई है। इस घटना के पीछे हत्या के आरोपों में बंद राहुल बैरागी और अर्जुन छतरसिंह नामक बदमाशों की षड्यंत्र की बात भी सामने आ रही है। इन आरोपियों ने कुछ वर्ष पूर्व महूनाका तरण पुष्कर के पास एक रेस्टोरेंट संचालक की हत्या की थी। सूत्रों का कहना है कि राधेश्याम खंडे, प्रहरी सुरेश कुशवाह, अमर सिंह विस्ट विकी को नहीं बचाते तो कोई बड़ी घटना हो जाती। फिलहाल घायल कैदी को एमवाय के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है, वहीं जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर संयोगितागंज पुलिस ने छोटू और रितिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

तीन कैदियों को भोपाल जेल किया शिफ्ट
जिला जेल में अराजकता फैलाने के मामले में जेल प्रशासन ने कुख्यात बदमाश आकाश बकरी, इम्मू उर्फ इमरान, प्रथम उज्जैनी को भोपाल जेल स्थानांतरित किया है। जेल सूत्रों के अनुसार उक्त बदमाश जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ रंगदारी करते हुए मारपीट कर रहे थे, जिनकी शिकायत जेल मुख्यालय तक पहुंची थी। उनके आदेश के बाद इन कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के बाद अन्य कैदियों के बैरक भी बदल दिए गए हैं।

Share:

Next Post

इजराइल-हमास की जंग से बढ़ेगा सोने का भाव, सर्राफा बाजार में बढ़ी हलचल

Sun Oct 8 , 2023
डेस्क: इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच शुरू हुए युद्ध (war) से दुनियाभर के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इस घटनाक्रम से जहां शेयर बाजारों (stock markets) में गिरावट आने की आशंका है तो वहीं सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने (Gold) की डिमांड बढ़ने की संभावना है. एक्सपर्ट्स का कहना है […]