देश धर्म-ज्‍योतिष

द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है मामला

अहमदाबाद। देश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब गुजरात के विश्व विख्यात श्री द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के फैसले के अनुसार अब से किसी भी श्रद्धालु को छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने पर नहीं दिया जाएगा। मंदिर समिति ने इसको लेकर मंदिर परिसर में एक बोर्ड लगाया है, साथ ही स्थानीय होटल और गेस्ट हाउस मालिकों को सूचित किया है कि वे भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को इस बारे में जागरूक करें। 


भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनने होंगे

जानकारी के अनुसार द्वारकाधीश जगत मंदिर में अब भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनने होंगे। मंदिर ट्रस्ट के फैसले के बाद मंदिर के बाहर चारों तरफ ड्रेस कोड को लेकर गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी भाषा में लिखे बोर्ड भी लगाए हैं। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में भारतीय संस्कृति के हिसाब से ही कपड़े पहनकर आएं।

 

Share:

Next Post

पाकिस्तान अपने शौक पर उड़ा रहा कर्ज का पैसा, अब 40 करोड़ खर्च कर लगाएगा 500 फीट ऊंचा झंडा

Sat Jul 15 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) को आखिरकार आईएमएफ (IMF) ने बड़ी राहत देते हुए 3 अरब डॉलर के कर्ज (Loan) को मंजूरी दे दी है। यह कर्ज वैसे तो पाकिस्तान की जनता के लिए मिला है। लेकिन पाकिस्तान की आदत कर्ज लेकर घी पीने की है। पाकिस्तान जनता को राहत देने की जगह अपने […]