बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव की तारीखों से पहले लक्षद्वीप को बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल 15 रुपये सस्ता हुआ

नई दिल्ली: केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप (Lakshadweep) में केंद्र सरकार (Central government) ने एक बार ही में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों (Price) में बड़ी कटौती की है. सरकार ने लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये (15 rupees) की कमी की है. लक्षद्वीप के एंड्रॉट और कालपेनी द्वीप में 15.3 रुपये और कवरत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमतें कम की गई हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इसकी जानकारी दी है.

सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती ऐसे समय पर की गई है, जब कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है. तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे कुछ ही देर पहले सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार (16 मार्च) को दोपहर 3 बजे किया जा रहा है. सरकार ने शुक्रवार (15 मार्च) को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की थी.


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रशासित प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर किया. उन्होंने कहा, ‘लक्षद्वीप के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में एंड्रॉट और कालपेनी द्वीपों में 15.3 रुपये लीटर और कवरत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये लीटर की भारी कमी की गई है.’

उन्होंने कहा, ‘पहले नेता परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए यहां आते थे और चले जाते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नेता हैं जिन्होंने लक्षद्वीप वासियों को अपना परिवार माना है.’

देशभर में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं, म चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग दो साल से स्थिर बनी हुई थीं. सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर की तुलना में अब 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये के बजाय 87.62 रुपये हो गई है.

Share:

Next Post

सिंहस्थ में खरीदे गए हजारों बैरिकेट्स बिखरें हैं सड़कों पर

Sat Mar 16 , 2024
शहर के कई थानों, पुलिस लाइन और अन्य क्षेत्रों में रखे सड़ रहे-चोरी की भी आशंका उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीडब्ल्यूडी और यातायात विभाग द्वारा खरीदे गए लाखों रुपए के बेरिकेट्स देखरेख न होने के कारण कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं। पुलिस लाइन परिसर से लेकर कई थाने […]