नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) को वित्त वर्ष 2023 में बड़ा घाटा हुआ है। टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर एयर इंडिया ने 11,216.32 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि 37,928.70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Airline Air India) एकमात्र लाभ कमाने वाली इकाई है। यह एयर इंडिया की सहायक कंपनी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 116.84 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि अन्य समूह एयरलाइंस- एयरएशिया इंडिया और विस्तारा ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान घाटा दर्ज किया है। एयर एशिया इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 2178 करोड़ रुपये के मुकाबले 2750 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। वहीं, विस्तारा ने पिछले वित्त वर्ष के 2031 करोड़ रुपये के मुकाबले 1393 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। इसमें समूह की 51% हिस्सेदारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved