देश व्‍यापार

Air India को बड़ा घाटा, मुनाफे में है एयरलाइन की यह एकमात्र कंपनी

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) को वित्त वर्ष 2023 में बड़ा घाटा हुआ है। टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर एयर इंडिया ने 11,216.32 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि 37,928.70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Airline Air India) एकमात्र लाभ कमाने वाली इकाई है। यह एयर इंडिया की सहायक कंपनी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 116.84 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि अन्य समूह एयरलाइंस- एयरएशिया इंडिया और विस्तारा ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान घाटा दर्ज किया है। एयर एशिया इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 2178 करोड़ रुपये के मुकाबले 2750 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। वहीं, विस्तारा ने पिछले वित्त वर्ष के 2031 करोड़ रुपये के मुकाबले 1393 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। इसमें समूह की 51% हिस्सेदारी है।



आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण करने वाला टाटा समूह अपने एयरलाइंस पोर्टफोलियो का पुनर्गठन कर रहा है। इसके तहत एयरएशिया इंडिया और एयर एक्सप्रेस को कम लागत वाली एयरलाइन बनाने के लिए विलय कर दिया जाएगा, जबकि विस्तारा को पूर्ण सेवा एयरलाइन के रूप में संचालित करने के लिए एयर इंडिया में विलय कर दिया जाएगा। संयुक्त इकाई ने इस साल की शुरुआत में 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। जानकारी के मुताबिक नए विमानों का कुल ऑर्डर मूल्य 30 अरब डॉलर के करीब है।

Share:

Next Post

'OMG-2' बनाम 'गदर 2' के बीच Yami Gautam ने की सनी देओल की तारीफ, खुद को बताया एक्टर का फैन

Thu Aug 10 , 2023
डेस्क। अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में यामी के अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ से टकराने वाली है। इस स्वतंत्रता दिवस पर, […]