देश

जम्मू-कश्मीर में बड़ी लापरवाही, विदेश से लौटे सात लोग बिना आरटीपीसीआर, क्वारंटीन के गांव पहुंचे

कठुआ। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants of Corona) पर अलर्ट के बीच विदेश से लौटे सात यात्री (Seven passengers returned from abroad) जम्मू-कश्मीर में बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और क्वारंटीन के ही घर पहुंच(Reaching home without RTPCR test and quarantine) गए। यूके(UK) और यूएई (UAE)से लौटे इन सातों लोगों को प्रशासन ने तलाश कर घर में ही क्वारंटीन कर दिया है।
प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों को पेड या फिर प्रशासनिक क्वारंटीन (administrative quarantine) में सात दिन तक रहना होगा। इसके बाद दोबारा आरटीपीसीआर जांच(RTPCR test) में निगेटिव आने के बाद ही वे घरों को जा सकेंगे। लेकिन कठुआ जिले में सात मामलों में सामने आई लापरवाही ने सवाल खड़े कर दिए हैं।



दरअसल नेशनल सर्विलांस कमेटी की ओर से ऐसे यात्रियों का डाटा प्रदेश सर्विलांस और फिर जिला सर्विलांस को मुहैया करवाया जाता है। अमूमन इसमें एक दिन का समय लग रहा है, लेकिन इस अवधि में विदेश यात्रा कर लौट रहे लोग सीधा घरों को पहुंच रहे हैं। जब सात लोगों की सूचना मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिनभर इनकी तलाश में जुटी रहीं।
सीएमओ कठुआ डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि विदेश यात्रा कर लौटने वालों की पहचान की जा रही है। इन्हें क्वारंटीन करवाने के साथ ही सात दिन बाद अनिवार्य आरटीपीसीआर जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में यूके और यूएई से लौटे सात लोग मिले हैं। इनमें से तीन कट्टल ब्राह्मणा हीरानगर और चार गोविंदसर में एक ही परिवार से हैं।

छह होटल और पीएचसी खरोट बने क्वांटीन सेंटर
जिला प्रशासन ने छह होटलों को पेड कोविड केयर सेंटर घोषित कर दिया है। यह सुविधा विदेश से लौटने वालों के लिए रहेगी। होटल हाल मार्क, होटल ग्रैंड प्लाजा, तांगड़ी पैलेस, त्रिकुटा होटल, हाईवे रसोई और होटल रत्न को कोविड केयर सेंटर घोषित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट कठुआ ने रेट भी तय कर दिए हैं। हाल मार्क, ग्रैंड प्लाजा में जहां प्रतिदिन प्रति कमरा एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है, वहीं अन्य में आठ सौ रुपये प्रति कमरा प्रतिदिन चुकाने होंगे। इनमें खान पान शामिल नहीं होगा। जिला मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक नियंत्रक पंकज सोनी को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
डीसी कठुआ राहुल यादव ने बताया कि जो लोग विदेश यात्रा के बाद घरों को पहुंच चुके हैं उन्हें वहीं पर क्वारंटीन कर दिया गया है। विदेश से लौटने वालों को पीएचसी खरोट में तैयार या फिर पेड क्वारंटीन में सात दिन तक रहना होगा। जिसके बाद जांच में निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही उन्हें घरों को जाने की अनुमति दी जाएगी।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट्स पर बोर्डिंग पास के लिए लोगों नहीं करना होगा इंतजार, चेहरा दिखाने भर से बन जाएगा

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। देश में जल्द ही हवाईअड्डों (indian airports) पर सिर्फ चेहरा दिखाने से प्रवेश और निकास से लेकर बोर्डिंग पास(From face to face entry and exit to boarding pass) जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (Minister of State for Civil Aviation General VK Singh) ने लोकसभा(Loksabha) में बताया, भारत […]