देश

एयरपोर्ट्स पर बोर्डिंग पास के लिए लोगों नहीं करना होगा इंतजार, चेहरा दिखाने भर से बन जाएगा

नई दिल्ली। देश में जल्द ही हवाईअड्डों (indian airports) पर सिर्फ चेहरा दिखाने से प्रवेश और निकास से लेकर बोर्डिंग पास(From face to face entry and exit to boarding pass) जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (Minister of State for Civil Aviation General VK Singh) ने लोकसभा(Loksabha) में बताया, भारत में चार हवाई अड्डों (वाराणसी, पुणे, कोलकाता और विजयवाड़ा) में डिजी यात्रा के पहले चरण के तहत जल्द ही चेहरा पहचानने की तकनीक face recognition technology (FRT) लगाई जाएगी।



फिलहाल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एफआरटी आधारित बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम की परियोजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, प्रस्तावित डिजी यात्रा सेंट्रल इको-सिस्टम को मार्च 2022 में लाइव करने की योजना है। चार हवाईअड्डों पर मशीनें लगने के बाद विभिन्न हवाई अड्डों पर भी यह तकनीक अपनाई जाएगी।

सांसद वरुण गांधी व राम शंकर कठेरिया के सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने बताया कि यात्री डाटा की सुरक्षा के लिए डिजी यात्रा सेंट्रल इकोसिस्टम के लिए पंजीकरण करना यात्रियों के लिए वैकल्पिक होगा। एजेंसी

विशेषज्ञों के मुताबिक, यात्रियों के चेहरे को एक बार डिजी यात्रा सिस्टम के पंजीकृत कर लिया जाएगा। इसके बाद उन्हें हवाईअड्डे में प्रवेश करते वक्त पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी। टर्मिनल में यात्री के प्रवेश करते ही एयरलाइंस कंपनी को यात्री के आने की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद सिस्टम द्वारा यात्री का बोर्डिंग पास भी सीधे उसके फोन में चला जाएगा।

Share:

Next Post

फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, 12 लोग अस्पताल में भर्ती

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन को भी दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर छह यात्री कोरोना संक्रमित (six passengers corona infected) पाए गए। आरटी-पीसीआर जांच(RT-PCR Test) में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती (Loknayak hospitalized) कराया गया है। दिल्ली सरकार(Delhi Government) के इस अस्पताल में अब तक 12 मरीज भर्ती […]