बड़ी खबर

बड़ी खबर : कोरोना अपने उच्च स्तर पर 11 से 15 मई के बीच आएगा,जानिए पूरा दावा

नई दिल्‍ली।अभी देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्‍यादा खतरनाकसाबित होती नज़र रही है।

ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच वैज्ञानिको ने ये अनुमान लगाया है कि 11 से 15 मई के बीच कोरोना अपने उच्च स्तर पर होगा

वैज्ञानिकों (Scientists) ने गणितीय मॉडल के जरिए कोरोना संक्रमण (Corona Virus)  के बढ़ते केस पर जो अध्‍ययन किया है, उसके मुताबिक उनका मानना है कि 15 मई के आसपास कोरोना के एक्टिव केस लगभग 33 से 35 लाख पहुंच जाएंगे.

संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अभी और बढ़ेगी. वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले साल जिस तरह का अनुमान लगाया गया था अगर उसी तरह का ट्रेंड बना रहा तो कोरोना संक्रमित मरीजोंकी संख्‍या मई (May) के मध्‍य तक कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्‍या में तीन गुने का इजाफा दर्ज किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को कोरोना पीक पर था, लेकिन इस साल हालात काफी ज्‍यादा खराबहोते दिखाई दे रहे हैं.

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले ही अपने चरम पर है. इसी तरह बिहार में कोरोना 25 अप्रैल के आसपास अपने चरम पर होगा।

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में 25-30 अप्रैल के दौरान नए मामलों की संख्‍या चरम पर होगी. इसी तरह 1 से 5 मई केबीच ओडिशा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जबकि 6-10 मई के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना पीक पर होगा.

वैज्ञानिकों ने कोरोना की रफ्तार पर नज़र रखी हुई है. कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. 1-5 मई के दौरान प्रति दिन लगभग3.3 से 3.5 लाख नए कोरोना संक्रमित दिखाई देंगे जबकि 11-15 मई के बीच यह 33-35 लाख के करीब एक्टिव केस के साथ कोरोनाचरम पर होगा.

एक्टिव केस (Active Case) में भारत सबसे आगे

देश भर में दिन प्रतिदिन कोरोना विकराल रूप लेता चला जा रहा है।हर दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए संक्रमित मिले. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरीदुनिया में सर्वोच्च है.

आपको बता दे कि इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3 लाख 07 हजार 570 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है.

Share:

Next Post

Indonesia : 53 लोगों के साथ Submarine गायब, तलाश जारी

Thu Apr 22 , 2021
जकार्ता। इंडोनेशियाई सेना (Indonesian Army) ने बुधवार को बताया कि बाली द्वीप के करीब एक पनडुब्बी (Submarine) लापता हो गई है। इस पनडुब्बी में 53 लोग सवार थे और इंडोनेशियाई नौसेना तलाशी अभियान में जुटी है। सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से मांगी मदद सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने कहा कि केआरआई नानग्गला 402 सबमरीन बुधवार को […]