खेल

ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा फेरबदल, केएल राहुल की एंट्री से बटलर बाहर….अर्शदीप सिंह के सिर सजी पर्पल कैप

नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange Cap and Puple Cap) की रेस में शामिल टॉप-5 खिलाड़ियों की रेस में काफी फेरबदल देखने को मिला है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ सीजन-16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन कर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से पर्पल कैप छीन ली है। अर्शदीप सिंह अब आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों की। केएल राहुल गुजरात टाइटंस (Rahul Gujarat Titans) के खिलाफ 68 रन बनाकर टॉप-5 में पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में खेले 7 मुकाबलों में 37.43 की औसत से 262 रन बनाए हैं। उनके टॉप-5 में आने से जोस बटलर को नुकसान हुआ है, राजस्थान रॉयल्स का यह सलामी बल्लेबाज 6ठें पायदान पर खिसक गया है।


बता दें, आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी 343 रनों के साथ टॉप पर चल रहे हैं। डुप्लेसी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक इस सीजन 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज-
फाफ डुप्लेसी- 343
डेविड वॉर्नर- 285
विराट कोहली- 279
केएल राहुल- 262
डेवोन कॉन्वे- 258

बात आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की करें तो, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस सूची के टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोहम्मद सिराज को पछाड़ पर्पल कैप अपने नाम की। अर्शदीप सिंह के नाम इस सीजन 13 विकेट हो गए हैं। इन दोनों के अलावा पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में राशिद खान, मार्क वुड और युजवेंद्र चहल हैं।

पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 13
मोहम्मद सिराज- 12
राशिद खान- 12
मार्क वुड- 11
युजवेंद्र चहल- 11

Share:

Next Post

कांग्रेस को सता रहा विश्‍वासघात का डर? MP में टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

Sun Apr 23 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में जीत हासिल की। आलाकमान ने कमलनाथ (Kamal Nath) को सूबे का सीएम बनाया। साल 2020 के मार्च महीने में कुछ ऐसा हुआ जिससे कांग्रेस को भारी झटका लगा। कांग्रेस (Congress) के कई विधायकों ने पार्टी छोड़ भाजपा […]