खेल देश

एमएस धोनी को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha) होगा, जिसके लिए लोगों को आमंत्रण पत्र (Invitation Letter) दिए जा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (ms dhoni) को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और पूर्व दिग्ज स्पिनर हरभजन सिंह को भी न्योता मिला है। बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों की संख्या में नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।

धोनी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता सोमवार (15 जनवरी) को रांची में उनके घर पर दिया गया। धोनी को न्योता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह प्रांत सचिव धनंजय सिंह ने दिया। जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान धोनी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया तो उस वक्त भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धोनी, सचिन, विराट और हरभजन समारोह शिकरत करेंगे या नहीं।


धोनी हाल ही में दुबई में अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद रांची लौटे हैं। वह रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2024 सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछला सीजन समाप्त होने के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई थी। वह आईपीएल के 17वें सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह तब से सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं।

Share:

Next Post

AAP के सुंदरकांड पाठ को लेकर ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) हर महीने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) का ऐलान कर चुकी है. AAP के इस फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री […]