खेल

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे एशेज टेस्ट के लिए फिट

ब्रिस्बेन। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज (Fast bowlers) जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड (James Anderson and Stuart Broad) आगामी दूसरे एशेज टेस्ट (second Ashes test) के लिए फिट और तैयार हैं।

एंडरसन और ब्रॉड पहले टेस्ट से चूक गए थे, जिसका खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा था और इंग्लिश टीम पहला टेस्ट नौ विकेट से हार गई थी।

सिल्वरवुड ने कहा, “जिमी और स्टुअर्ट फिट हैं और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। निश्चित रूप से, अनुभव के दृष्टिकोण से, गेंदबाजों के साथ हमारे पास बहुत अनुभव है, इसलिए मैं इससे खुश हूं।”


सिल्वरवुड ने बताया कि दोनों तेज गेंदबाज खेल के मैदान में हैं और गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए तैयार हैं।

सिल्वरवुड ने कहा, “दोनों पहले से ही पर्दे के पीछे गुलाबी गेंद से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हमें जो मिला है वह गेंदबाजों का एक बहुत ही कुशल सेट है। हमारे पास प्रतिभा है और हमारे पास अभी भी दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।”

इंग्लैंड के मुख्य कोच ने स्वीकार किया कि ब्रॉड पहले टेस्ट में नहीं खेल पाने से निराश थे।

सिल्वरवुड ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो स्टुअर्ट महान गेंदबाज हैं। जाहिर है, वह नहीं खेल पाने से निराश थे लेकिन वह समझ गए थे कि यह एक लंबी श्रृंखला है।”

उन्होंने कहा, “स्टुअर्ट कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले स्टुअर्ट के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुई और वह अपना शत-प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं।”

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में आमने-सामने होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र पंचायत निर्वाचनः पहले दिन 17 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन-पत्र

Tue Dec 14 , 2021
भोपाल। पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Panchayat Election 2021-22) में प्रथम और द्वितीय चरण (First and Second Phase) के लिये सोमवार को अधिसूचना जारी हुई और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। इनमें से 5 महिला अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र हैं। […]