उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन रेप केस में बड़ा अपडेट, पुलिस ने गिरफ्तार ऑटो चालक का किया एनकाउंटर

उज्जैन (Ujjain)। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म (rape of girl) किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक (auto driver) भरत सोनी को गिरफ्तार किया था। अब खबर आ रही है कि, गिरफ़्तार ऑटो चालक का आज शाम उज्जैन पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, जब घटना स्थल देखने के लिए पुलिस आरोपी को ले जा रही थी तभी उसने पुलिस दल पर हमला किया और जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल लाया गया। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। अभी ऑटो चालक की मौत की पुस्टि नहीं हुई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 3 दिन पूर्व आरोपी ने बालिका से दुष्कर्म किया था, जिसका उपचार इंदौर में चल रहा है। लड़की सतना की है। वह आठवीं की छात्रा है। वह 24 सितंबर से घर से लापता थी। उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी। रेप पीड़िता मदद के लिए ढाई घंटे तक घर-घर जाकर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इसके बाद वह एक आश्रम पहुंची जहां के एक पुजारी ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को खबर दी।


उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया, उज्जैन की थाना महाकाल पुलिस को 25 सितंबर के दिन एक नाबालिग बच्ची के लावारिस हालात में भटकने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया। चूंकि बच्ची यह बता पाने में सक्षम नहीं थी कि वह कहां की रहने वाली है, तो इसके लिए विशेष तौर पर काउंसलर को बुलाया गया। तब थोड़ी बहुत जानकारी मिली। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एक एसआईटी गठित की गई। शहर के आसपास से तकनीकी साक्ष्य (सीसीटीवी फुटेज) इकट्ठे किए। फुटेज के आधार पर एक ऑटो चालक को अभिरक्षा में लिया गया। छानबीन करने पर उसकी ऑटो में खून के निशान पाए गए और पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि घटना की तारीख को बच्ची के साथ था।

Share:

Next Post

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये स्टार ऑलराउंडर बाहर

Thu Sep 28 , 2023
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच (2-2 practice match) भी खेलने हैं. टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपने […]