देश राजनीति

Bihar Election: पहले चरण में 31 और दूसरे चरण में 34 प्रतिशत दागी नेता चुनावी मैदान में


पटना । कोरोना महामारी के दौरान देश में बिहार का पहला आम चुनाव (Bihar election) हो रहा है, इस चुनाव में इस बार भी सभी प्रमुख दलों ने दागी नेताओं को मैदान में उतारा है. वहीं, संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने रैली, रोड शो और जनसंपर्क पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए प्रारंभ में सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान अधिकतर सभाएं ऑनलाइन की गईं.

इसबीच चुनाव संबंधी गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म(ADR) ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की रिपोर्ट आज जारी की है. इसके अनुसार सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. राजद के बाद भाजपा ने दागी नेताओं को टिकट दिया है.

जदयू, लोजपा यहां तक कि कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. पहले चरण में जहां 31 प्रतिशत दागी नेता मैदान में हैं, तो दूसरे चरण में 34 प्रतिशत ऐसे लोग चुनाव लड रहे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजद के 56 उम्मीदवारों में से 36 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 28 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. भाजपा के 46 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले हैं. इसमें से 20 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उसीतरह जदयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जदयू के 15 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. जबकि लोजपा के 52 उम्मीदवारों में से 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 24 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14, बसपा के 33 में से 16 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बसपा के 14, कांग्रेस के 10 पर गंभीर आपराधिक मामलों हैं. इसी तरह विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये मैदान में उतरे 1463 उम्मीदवारों में से 34 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 49 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीड़न और 4 पर बलात्कार के आरोप हैं. जबकि 32 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या और 143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं.

दूसरे चरण की 94 सीटों में से 84 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे अधिक ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिन पर आपराधिक मामले हैं. एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार कुल प्रत्याशियों में से 34 प्रतिशत यानी 502 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 27 प्रतिशत (389 उम्मीदवारों) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है.

Share:

Next Post

यशवर्धन सिन्हा चुने गए नए मुख्य सूचना आयुक्त

Wed Oct 28 , 2020
नई दिल्‍ली । विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा (Yashvardhan Sinha) नए मुख्य सूचना आयुक्त Chief Information Commissioner (CIC) बनाए जाएंगे. सीआईसी के पद के लिए 154 और पांच सूचना आयुक्तों (Yashvardhan Sinha) के लिए 355 उम्मीदवार थे. यशवर्धन सिन्हा पहले से ही सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत थे और उनमें सबसे […]