देश

बिहार चुनावः पप्पू यादव और चंद्रशेखर के बीच गठबंधन


पटना। बिहार में वोटिंग से पहले नए समीकरण बनने और बिगड़ने का सिलसिला जारी है। अब पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है। इस गठबंधन का नाम है प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस यानी पीडीए।

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को कैसे बचाया जाए, उसके लिए ये गठबंधन है। आप मत सोचिए की अंतिम है। कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की आदत अपमान होना हो गई है। हमने कई बार कहा आइए स्वागत है।

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी वहीं जिन्होंने जीतनराम मांझी का संभु बध किया था। आज नीतीश को ऐश्वर्या तो सुशांत, तो राघुवंश बाबू याद आते हैं। चंद्रशेखर जी बिहार बचाने के लिए आए हैं। हम स्वागत करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा जी का, चिराग पासवान जी का और कांग्रेस का भी। बीजेपी शिखंडी का रोल अदा कर रही है।

 

Share:

Next Post

नेपालः ड्रैगन के क्रूर पंजों में फंसता देश

Mon Sep 28 , 2020
– योगेश कुमार गोयल एक ओर जहां चीन की विस्तारवादी नीतियों के कारण एलएसी पर अप्रैल माह से काफी तनावपूर्ण हालात हैं, वहीं चीन की गोद में खेल रहा नेपाल भी चीन की इन्हीं नीतियों का शिकार हो रहा है। हाल ही में इसका खुलासा होने के बाद कि चीनी सैनिकों ने नेपाल के हुम्ला […]