बड़ी खबर

बिहारः भागलपुर में भीषण धमाके में ध्वस्त हुआ मकान, एक की मौत, 3 घायल

भागलपुर (Bhagalpur)। बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में शनिवार को भीषण धमाके (blast) में एक किशोर की मौत (a teenager died) हो गई, वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी (three people seriously injured) हो गए। उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। सौ मीटर के दायरे में मौजूद घरों के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला की है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि शव के चिथड़े उड़ गए तो जिस घर मे विस्फोट हुआ (house explodes) वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

धमाके में मरने वाले युवक की पहचान अब्दुल गनी उर्फ वाडिब कुरैशी के पुत्र तौसीफ कुरैशी के रूप में हुई, जबकि उसकी मां सुल्ताना खातून, बहन आसिफा खातून, चाचा अब्दुल मन्नान और पड़ोसी बच्ची आरफा घायल हैं। सुल्ताना की हालत ज्यादा गंभीर है। विस्फोट इतना भयानक था कि शव के चिथड़े उड़ गए थे। उसका घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है। अब्दुल गनी लोदीपुर में मीट की दुकान में काम करता है। उसने बताया कि यह सिलिंडर ब्लास्ट नहीं है, बल्कि बम धमाका है। उन्हें भी बेटे के बारे में बताया कि वह भी मीट दुकान में काम करता था और मैट्रिक पास कर इंटर में नामांकन कराया था। बबरगंज थानेदार राजरतन ने बताया कि घर से एक छोटा और एक बड़ा सिलिंडर सुरक्षित मिला है।


दूर तक गई धमाके की आवाज, हिले दरवाजे-खिड़कियां
बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला में हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके साथ ही दरवाजे और खिड़कियां हिल गई। धुएं का ऊंचा गुबार भी उठ रहा था। घटनास्थल पर मलबे भी दूर तक बिखरे हुए थे। अब्दुल गनी के घर से सटे हुए जो भी मकान थे, उसके हिस्से भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। उसके घर के बायीं तरफ लोहे का बड़ा सा दरवाजा धमाके के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

अंधेरे के कारण कुछ देर बाधित रही जांच शाम करीब साढ़े पांच बजे धमाका हुआ था। इसके बाद जब तक पुलिस ने शव को मौके से हटाया तो अंधेरा हो गया। इस कारण कुछ घंटे के लिए जांच बाधित रही। बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां लाइट का इंतजाम किया गया। इसके बाद जांच शुरू हुई। रोशनी की व्यवस्था होने के बाद घटनास्थल पर बम स्कवायड के दस्ते में शामिल ली और धीमा डॉग ने करीब आधे घंटे तक घटनास्थल की जांच की। एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमूनों को इकट्ठा किया।

क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी आनंद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया। डीआईजी विवेकानंद भी घटना की पूरी जानकारी एसएसपी से ले रहे थे। एसएसपी ने उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटनास्थल पर बम एवं डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम से जांच कराई जा रही है।

कुरैशी टोला में सिलिंडर ब्लास्ट की मिली थी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थानेदार राजरतन समेत अन्य पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली कि कुरैशी टोला में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। इस लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुला लिया गया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल सुल्ताना को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद घर के बचे हुए कमरों की सुरक्षा के साथ तलाशी ली। घर से एक छोटा और एक बड़ा सिलिंडर सुरक्षित मिला है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तौसीफ के शव को मकान के मलबे से बाहर निकाला।

धमाके की जांच के लिए पहुंची इंटेलिजेंस की टीम
कुरैशी टोला में हुए धमाके के बाद सेंट्रल इंटेलिजेंस की टीम भी सक्रिय हो गई है। टीम के लोग भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने घटनास्थल की जांच के बाद फोटो ली। उन लोगों ने भी केंद्रीय मुख्यालय को इससे जुड़ी प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई हैं।

मुख्यालय ने धमाके के बाद बबरगंज इलाके में हुए पिछले 10 सालों में हुई इस तरह की घटनाओं की पूरी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस के मुताबिक कुरैशी टोला में इस तरह का धमाका पहले कभी नहीं हुआ है। जबकि बबरगंज इलाके में कई बार गैंगवार और अपराधियों ने बमबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बबरगंज पुलिस को रिपोर्ट तैयार करने को लेकर वरीय अधिकारी स्तर से निर्देशित किया गया है। पुलिस मामले में इस बात की की भी जांच कर रही है कि कहीं घर में कोई बड़ा विस्फोटक पदार्थ या बारूद जैसे कुछ स्टोर करके तो नहीं रखा गया था। धमाके की स्पष्ट वजह एफएसएल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

देर रात पहुंची बम स्क्वायड की टीम
कुरैशी टोला में हुए धमाके की जांच के लिए शनिवार देर रात बम स्कवायड की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। नगर निगम की टीम जमींदोज हुए मलबे को हटाने का काम कर रही थी। वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता की निगरानी में मजदूरों और जेसीबी की सहायता से देर रात तक घटनास्थल पर कार्य किया। मौके परा पुलिस बल ने कैंप किया हुआ है।

कई संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मामले की जांच के लिए सटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। मॉनिटरिंग डीआईजी विवेकानंद कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पुराने बम और धमाके से जुड़े संदिग्ध दागियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास पहुंचने वाले लोगों की भी निगरानी कर रही है।

Share:

Next Post

मणिपुर में महिलाओं के झुंड ने सुरक्षा बलों पर हमला बोला, 12 उपद्रवियों को छुड़ाया

Sun Jun 25 , 2023
इंफाल। हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के एक झुंड ने सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोलकर 12 उग्रवादियों को छुड़ा लिया है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि पकड़े गए 12 कांगलेई यावोल कन्ना लुप उग्रवादियों को तब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब महिलाओं के नेतृत्व वाले करीब 1,500 […]