देश

बिहार: मंत्री श्रवण कुमार की फिसली जुबान, 400 पार की जगह कहा- ‘अबकी बार 4 लाख पार’

नालंदा। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई और कहा कि अबकी बार एनडीए 4 लाख से पार सीट जीतने जा रहा है। दरअसल, श्रवण कुमार कहना चाह रहे थे कि अब बार एनडीए 400 पार सीटें जीतने जा रहा है लेकिन मुंह से निकल गया 4 लाख पार। उन्होंने कहा हम लोग सारे लोग मिलकर इस बार 4 लाख पार करेंगे, हालांकि बाद में उन्होंने बिहार में 40 सीट और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी बात की।


उन्होंने आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा। श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने की बात कहकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। जिस विभाग के तेजस्वी यादव मंत्री थे उस विभाग में उन्होंने कितनी नौकरी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग उनकी पार्टी के पास था लेकिन उनके मंत्री 6 महीना तक मंत्रालय में कदम नहीं रखा और कहते है युवाओं को नौकरी दिया। उनके मंत्री के कलम में इंक नही थी तो नौकरी कैसे दिए। उन्होंने कहा कि वह और उनके नेता झूठ बोल रहे हैं।

Share:

Next Post

5 जून तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता.. विभागों में कामकाज हुए शुरू

Thu May 16 , 2024
कोठी, कलेक्टोरेट और बृहस्पति भवन में लौटी रौनक, अधिकारी भी बैठ रहे कुर्सियों पर उज्जैन। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ देशभर में आचार संहिता लागू हो गई। सात चरणों में ये चुनाव 1 जून तक सम्पन्न होंगे और फिर 4 जून को एक साथ चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उज्जैन सहित […]