देश राजनीति

बिहार में पुल-पुलिया के निर्माण में भारी घोटाला : तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर पुल-पुलिया के निर्माण में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार पुल-पुलिया के निर्माण के नाम पर बिहार को लूट रही है। बिना पहुंच पथ के पुल-पुलिया बनाकर निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गोपालगंज में 263 करोड़ रुपए और 509 करोड़ रुपए के दो बड़े पुल के एप्रोच रोड के टूटने के बाद फिर किशनगंज में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल टूट गया है। समझ में नहीं आता है कि इस सरकार में लगातार पुल कैसे टूट रहे हैं? पुल बनाना हो या फिर कोई और निर्माण करना, सबसे पहले डिजाइन बनवाया जाता है। निर्माण से पहले स्थल का निरीक्षण कर स्वाइल टेस्ट किया गया होगा। उसके बाद पुल के पिलर के फाउंडेशन की गहराई का डिजाइन किया गया होगा। उसके बाद डेक, स्लैब आदि का डिजाइन हुआ होगा। आवागमन को देखते हुए छोटी-बड़ी नदियों के पानी के बहाव के जरूरत के अनुसार ब्रिज का निर्माण होता है। सत्ता पक्ष के किसी भी व्यक्ति को बिना टेक्नीकल जानकारी के टूटे पुल के विषय में नहीं बोलना चाहिए कि नदी में अधिक पानी के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है इत्यादि। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए क्वाड गठबंधन पर हो रहा विचार

Sun Sep 20 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि हिंद-प्रशांत (इंडो-पैसिफिक) की अवधारणा ने भारत को बड़े समाधान में शामिल किया है। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन क्वाड देशों जैसे समान विचार वाले साझेदारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक नई व्यवस्था विकसित कर रहा है। इस संबंध में एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के मुताबिक […]