विदेश

Bill Gates ने Corona Vaccine पर कही ऐसी बात, भारत को लगा तगड़ा झटका

न्यूयॉर्क। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इससे बचाव के लिए तेजी से वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए।

बिल गेट्स (Bill Gates) ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘कोविड वैक्सीन का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए। इस वजह से विकासशील और गरीब देशों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें वैक्सीन का फॉर्मूला नहीं मिलना चाहिए। इंटरव्यू में जब बिल गेट्स (Bill Gates) से पूछा गया कि क्या कोरोना की तुरंत और प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम करने के लिए विकासशील और गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिए जाना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं।’

बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा, ‘भले ही दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली बहुत सी फैक्टरियां हैं और लोग टीके की सुरक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। फिर भी दवा का फार्मूला नहीं दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यूएस की जॉनसन एंड जॉनसन फैक्ट्री और भारत की एक फैक्टरी में अंतर होता है। वैक्सीन को हम अपने पैसे और अपनी विशेषज्ञता से बनाते हैं। वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं है कि इसे किसी के भी साथ शेयर किया जा सके। इसके लिए बहुत अधिक सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल्स करने होते हैं। वैक्सीन बनने के दौरान की हर चीज बहुत ही सावधानी से देखनी होती है।’

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में 30 जून तक पुराने रेट पर ही होगी रजिस्ट्री

Fri Apr 30 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में संपत्ति की खरीदी-बिक्री के लिए प्रति वर्ष एक अप्रैल से नई गाइडलाईन जारी की जाती है, परंतु कोरोना का देखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के द्वारा संपत्तियों की गाइडलाइन 30 अप्रैल तक बढ़ाई थी, लेकिन अब इसमें फिर संशोधन करके इसे 30 जून तक कर दिया […]