बड़ी खबर

Covid 19 वैक्सीन Corbevax के दाम घटें, जानिए नई क़ीमत

नई दिल्ली: फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biologicals E. Ltd.) ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन कार्बोवेक्स (Vaccine Carbovex) के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने वैक्सी की कीमत जो पहले 840 रुपए थी, उसे घटाकर 250 रुपए कर दिया है. हालांकि बाजार में खरीदने पर सभी टैक्स और प्रशासन शुल्क मिलाकर इस वैक्सीन की कीमत 400 रुपए प्रति खुराक होगी.

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को कहा कि COVID​​​-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत को पहले से काफी कम कर दिया गया है. यहां ऐलान किया गया है कि 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है. फार्मास्युटिकल कंपनी ने कहा, ‘अंतिम उपयोगकर्ता के लिए, कीमत 400 रुपये प्रति खुराक होगी, जिसमें कर और प्रशासन शुल्क शामिल हैं.’


इससे पहले अप्रैल में, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 5 से 12 वर्ष की आयु के लोगों के लिए जैविक E के COVID-19 वैक्सीन Corbevax को आपातकालीन उपयोग की उपलब्धता कराई थी. कॉर्बेवैक्स वर्तमान में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को दी जा रही है. बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कॉर्बेवैक्स की 30 करोड़ खुराक का निर्माण किया है और केंद्र सरकार को पहले ही लगभग 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर चुकी है.

वर्तमान में, 12-15 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों को कॉर्बेवैक्स की 3 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है. भारत में नाबालिगों के लिए COVID-19 टीकाकरण 3 जनवरी से भारत बायोटेक के Covaxin के साथ 15-18 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू हुआ. कॉर्बेवैक्स के लिए 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को शामिल करने के लिए बाद में 16 मार्च को इस अभियान का विस्तार किया गया. भारत वर्तमान में 12 से ऊपर के बच्चों के लिए दो COVID-19 टीके लगा रहा है.

Share:

Next Post

SC ने निकम्मे बेटे को सिखाया सबक, कहा- मां की देखभाल के लिए...

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने 89 वर्षीय और गंभीर डिमेंशिया से पीड़ित एक वयोवृद्ध महिला की संपत्ति में उसके बेटे को किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने पर रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने वयोवृद्ध महिला के बेटे से कहा, आपकी दिलचस्पी उनकी संपत्ति में अधिक नजर आती है. यह हमारे देश में वरिष्ठ […]