विदेश

टिकटॉक को लेकर बाइटडांस और ऑरेकल में नहीं बनी अब तक सहमति, हिस्‍सेदारी का मसला अटका


न्यूयॉर्क । वीडियो एप टिकटॉक के अधिग्रहण को लेकर चीनी कंपनी बाइटडांस और अमेरिका की ऑरेकल के बीच तकरार बढ़ गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहमति से दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ था। अमेरिका में टिकटॉक को प्रतिबंधों से बचाने के लिए बाइटडांस ने ऑरेकल ने टिकटॉक ग्लोबल नाम से नई कंपनी बनाई है, जिसके पास अमेरिका में इससे जुड़े सभी एप के अधिकार हैं। लेकिन सोमवार को बाइटडांस ने कहा कि नई कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 80 फीसद होगी और टिकटॉक ग्लोबल उसकी सब्सिडियरी होगी।

ऑरेकल और वालमार्ट ने शनिवार को कहा था कि टिकटॉक ग्लोबल में अधिकतर हिस्सेदारी अमेरिका के लोगों के पास ही होगी। ये दोनों कंपनियां टिकटॉक ग्लोबल में क्रमश: 12.5 फीसद और 7.5 फीसद हिस्सेदारी लेने पर राजी भी हुई थीं। लेकिन अब बाइटडांस के दावे से सौदे पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

दरअसल, इस साल तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि टिकटॉक पर पाबंदी लगाकर युवाओं को नाराज करें। इसलिए वह चाहते हैं कि किसी तरह यह एप अमेरिकी कंपनियों के पास आ जाए, ताकि उस पर पाबंदी नहीं लगानी पड़े।

Share:

Next Post

श्रद्धा, सारा, राकुलप्रीत के बाद अब दीपिका पादुकोण आई ड्रग्स रैकेट में

Tue Sep 22 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की जांच जारी है और इस जांच में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के बाद अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है। दरअसल एनसीबी की […]